बालुरघाट. तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत के विरुद्ध 100 दिन के काम में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए खुद टीएमसी कार्यकर्ता ही जिला शासक के पास पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं. यह घटना कुमारगंज ब्लॉक के भोंवर ग्राम पंचायत में घटी है. जानकारी मिली है कि 2013 साल में इस पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हुआ.
तब से कल्पना चौधरी पंचायत प्रधान हैं. लेकिन उनके विरुद्ध लगातार विभिन्न प्रकार के घोटालों का आरोप उठता रहा है. लगभग एक साल पहले 100 दिन के काम के तहत नारायणपुर फॉरेस्ट में मिट्टी काटा गया था एवं दो महीने पहले एक पोखर की खुदाई हुई. आरोप है कि इन दोनों कामों में मृत व्यक्ति एवं एक ही व्यक्ति को दो-दो बार मास्टर रोल पर दिखाकर पैसे निकाले गये है. गांव के पांच लोगों ने मिलकर इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए आरटीआइ दायर किया.