17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी रिसॉर्ट में नियुक्त होंगे सिविक वॉलेंटियर

मयनागुड़ी: डुआर्स में घूमने आये पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने कई कदम उठाये. जिसके तहत ठंड के मौसम में पिकनिक दलों की गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष टोल फ्री नंबर चालू किया जायेगा. डुआर्स के सभी रिसोर्ट में सिविक वालेंटियर नियुक्त […]

मयनागुड़ी: डुआर्स में घूमने आये पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने कई कदम उठाये. जिसके तहत ठंड के मौसम में पिकनिक दलों की गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष टोल फ्री नंबर चालू किया जायेगा. डुआर्स के सभी रिसोर्ट में सिविक वालेंटियर नियुक्त की जा रही है. गुरुवार को बताया कि आनेवाले नये वर्ष में डुआर्स के पिकनिक स्पॉटों में पिकनिक पार्टियों की भीड़ उमड़ेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिकनिक पार्टियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से लीफलेट बांटे जाएंगे एवं स्पेशल पेट्रोलिंग भी की जाएगी.
पुलिस के इस कदम की लाटागुड़ी रिसोर्ट आनर्स एसोसिएशन के सचिव दिव्येंदु देव ने प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की इस पहल से डुआर्स में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इस संबंध में पुलिस- प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है. गुरुवार को क्रांति आउटपोस्ट के प्रयास से आयोजित सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के अवसर पर लाटागुड़ी में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही हेलमेट वितरण व 48 निर्धनों में गर्म कपड़े बांटे गये.
गुरुवार के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के अलावा पद्यश्री करीमुल हक, महकमा पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे. लाटागुड़ी में क्रांति आउटपोस्ट के प्रयास से आयोजित सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम में पहुंचे जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने यह जानकारी दी. साथ ही, इसी दिन लाटागुड़ी में पुलिस सहायता केंद्र के सामने पुलिस अधीक्षक ने एक विशाल ग्लो साइन बार्ड का उद्घाटन किया, ताकि पर्यटकों को रिसोर्ट या किसी स्थान विशेष को ढूंढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हो.
पर्यटन व्यवसायियों ने किया स्वागत
आनेवाले नये वर्ष में पर्यटन के मौसम में पुलिस के इस प्रयास का डुआर्स के पर्यटन व्यवसायियों ने स्वागत किया है. पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीद है कि आगामी 25 दिसंबर से ही डुआर्स में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगेगी. डुआर्स में घूमने के लिए आये पर्यटक किसी परेशानी का शिकार नहीं हों, इस पर पुलिस प्रशासन नजर रख रही है. एसपी ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए न्यूनतम कमी नहीं रखी जाएगी. डुआर्स में घूमने के लिए पर्यटक परेशानी का शिकार नहीं हों, इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए 24 घंटे चलनेवाला एक टोल-फ्री नंबर जल्द ही जिला पुलिस प्रशासन की ओर से चालू करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की. उन्होंने कहा कि डुआर्स के प्रत्येक रिसोर्ट में 24 घंटे सिविक वालेंटियरों की नियुक्ति का काम शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि ये सिविक वालेंटियर एक तरफ पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करेंगे तो दूसरी तरफ पर्यटकों की गतिविधि पर नजर रखेंगे, ताकि पर्यटकों के वेश में डुआर्स में कोई अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें