उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले खुदरा बाजार में प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. वही प्याज अब दोगुने दाम पर बिक रहा है. बिक्रेताओं के अनुसार नासिक और बांग्लादेश होते हुए जो प्याज उत्तर दिनाजपुर जिले में आते थे, वह बांग्लादेश में बाढ़ के चलते आना बंद हो गये हैं.
उलटे बांग्लादेश में बाढ़ के चलते प्याज की इतनी किल्लत हो गई है कि अब भारत से प्याज बांग्लादेश जा रहा है. यह एक प्रमुख वजह है कि उत्तर दिनाजपुर समेत पूरे उत्तर बंगाल में प्याज की आवक कम हो गई है. इसी वजह से सब्जियों के दाम नहीं घट रहे हैं और प्याज महंगा हो गया है. उत्तर दिनाजपुर जिले का कालियागंज कभी सब्जियों के उत्पादन के लिए विख्यात था. लेकिन आज कालियागंज प्रखंड का महेन्द्रगंज, ताराबाजार, में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. फिलहाल कालियागंज के खुदरा बाजार में शिम 60 रुपये, गाजल 80 रुपये, प्याजकली 160 रुपये, अदरख 70 से 80 रुपये, लहसुन 80 रुपये, आलू 30 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं.
ग्राहकों का कहना है कि सब्जियों की महंगाई के चलते साधारण वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो एक तरफ लोग खाने बिना ही रहेंगे और दूसरी तरफ अपराध बढ़ सकते हैं.