इन लोगों ने एक फर्जी संस्था खोलकर नौसेना में नियुक्ति के लिए जलपाईगुड़ी के पूर्वांचल उच्च विद्यालय में फर्जी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रखी थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए असम से 100 से अधिक परीक्षार्थी भी पहुंच गये थे. रविवार को जब ये विद्यार्थी बताये गये परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो स्कूल का गेट बंद मिला. इसी बीच उन्हें पता चला कि पुलिस ने प्रवेश परीक्षा के आयोजकों को पकड़ लिया है. अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में जब उन्हें पता चला, तो वे भी जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पहुंचे.
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों का इरादा परीक्षा के बाद रिजल्ट निकालने का था और इसके बाद सफल परीक्षार्थियों को दिल्ली बुलाकर नियुक्ति पत्र देने के लिए तीन-तीन लाख रुपये वसूलने का था. इसके बाद इनकी योजना चंपत हो जाने की थी. जलपाईगुड़ी के पूर्वांचल उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप देव ने बताया कि उनसे उक्त संस्था ने ई-मेल के जरिये संपर्क किया था. मेल मिलने के बाद उन्होंने संस्था की बेवसाइट देखी जिससे उनके मन में विश्वास पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि हमें यह कतई अंदाजा नहीं था कि यह संस्था इस तरह से खुल्लमखुल्ला ठगी का धंधा कर रही है, अन्यथा वह अपना विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए नहीं देते.