सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के वरिष्ठ पत्रकार विप्लव तालुकदार का आज निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे. उनके इस आकस्मिक निधन से सिलीगुड़ी के पत्रकारिता जगत में शोक की छाया है. पह अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं.
उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं समाजसेवी संगठनों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है. मंत्री गौतम देव जो चुनाव प्रचार में ब्यस्त होने कारण सिलीगुड़ी में नहीं हैं,ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विप्लव तालुकदार के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है.सिलीगुड़ी के एक वरिष्ठ पत्रकार बारीन सरकार ने उनकी जीवनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सलीगुड़ी में वह एक तरह से पत्रकारिता के जनक थे. उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया.
इसके अलावा उन्होंने साप्ताहिक खेल पत्रिका क्रीड़ा शैली का संपादन भी किया. वर्तमान में एक केबल न्यूज चैनल के संपादक थे.उनके शव को आज सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ नार्थ बंगाल लाया गया. उसके बाद सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में उनके शव का लाया गया. यहां उन्हें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुजय घटक, माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गिरी के अलावा अंशुमन राय,संजीत सेनगुप्ता, बारीन सरकार आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी.