13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर यूनिटी: लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनी, महानगर में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

कोलकाता: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सुबह आठ बजे स्वामी विवेकानंद जी के घर पर स्थित उनकी मूर्ति पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, सुरेश पुजारी, राज्य […]

कोलकाता: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सुबह आठ बजे स्वामी विवेकानंद जी के घर पर स्थित उनकी मूर्ति पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, सुरेश पुजारी, राज्य महासचिव प्रताप बनर्जी, राजू बनर्जी, संजय सिंह, देवश्री रायचौधरी, उत्तर कोलकाता जिला अध्य्क्ष दिनेश पांडेय, पार्षद विजय ओझा आदि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विवेकानंद रोड से प्रारंभ यह विशाल यात्रा सेंट्रल एवेन्यू होती हुई चांदनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास एक जनसभा में तब्दील हो गयी जिसे राहुल सिन्हा, कैलाश विजयवर्गीय, दिनेश पांडेय आदि ने संबोधित किया.
इस विशाल पद यात्रा का उद्देश्य लोगों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यक्रम में रूपा गांगुली, सावंरमल धनानिया, देवजीत सरकार, उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, उमेश राय, तिमिल मंडल, लक्ष्मी ओझा, सुनीता यादव, श्याम जायसवाल, कमल सोनकर, पंकज सिंघानिया, मुकेश व्यास, आनंद खरवार, रितेश सिंह, प्रवीन पांडेय, कुशल पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें