13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद बरकरार: बालुरघाट फेसबुक कांड में नया मोड़, तृणमूल ने पुलिस के समर्थन में निकाली रैली

बालुरघाट. बालुरघाट के फेसबुक कांड को लेकर अब राजनैतिक रंग चढ़ने लगा है. दक्षिण दिनाजपुर जिला तृणमूल कांग्रेस ने इसे लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन के समर्थन में रैली निकाली. इसके अलावा पथसभा भी किया. विरोधियों ने इसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाहर से लोगों को बुलाकर तृणमूल कांग्रेस शहर में रैली कर रही […]

बालुरघाट. बालुरघाट के फेसबुक कांड को लेकर अब राजनैतिक रंग चढ़ने लगा है. दक्षिण दिनाजपुर जिला तृणमूल कांग्रेस ने इसे लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन के समर्थन में रैली निकाली. इसके अलावा पथसभा भी किया. विरोधियों ने इसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाहर से लोगों को बुलाकर तृणमूल कांग्रेस शहर में रैली कर रही है. कुल मिलाकर फेसबुक कांड को लेकर बालुरघाट का पारा और चढ़ रहा है.

पूर्व फैसले के अनुसार सोमवार दोपहर को जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से बालुरघाट शहर में रैली निकाली गई. हाई स्कूल मैदान से शुरु होकर यह रैली शहर की परिक्रमा करते हुए बस स्टैंड इलाके में पहुंची.जहां पथसभा का आयोजन किया गया. सभा में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य, युवा एवं जिला तृणमूल कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए. इस सभा में टोटो चालकों के एक हिस्से को भी शामिल होते देखा गया.
जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुनिर्मल ज्योति विश्वास ने कहा कि टोटो श्रमिक भाईयों को कोई गाली गलौज करें तो वे इसका विरोध अवश्य करेंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के खिलाफ यह आन्दोलन है. उन्होने धमकी भरे स्वर में कहा कि इसके बाद भी अगर कोई नहीं संभलता है तो तृणमूल कार्यकर्ता इन पोस्ट कारियों को घर से बाहर निकलने नहीं देंगे. वाममोर्चा एवं भाजपा की ओर से लोगों को सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ भड़काया जा रहा है.
इसके जबाव में आरएसपी के नेता विमलेंदु सरकार ने कहा कि पुलिस के मनमाने रवैये के विरुद्ध वे लोग गैरराजनैतिक तौर पर आगे आये है. पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करने पर परिस्थिति यहां तक नहीं पहुंचती. जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंन्दु सरकार ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक जिले में तृणमूल पार्टी को पत्यक्ष रुप से नेतृत्व देते है. उनके विरुद्ध आम लोग आन्दोलन कर रहे हैं तो तृणमूल कांग्रेस भी उनके बचाव में उतर गई.
उल्लेखनीय है कि बालुरघाट में दुर्गापूजा के दौरान वाहनों की आवाजाही को लेकर टोटो पर मानमाना किराया लेने एवं प्रशासन पर ट्रैफिक नियंत्रण में व्यर्थता का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने फेसबुक में पोस्ट किया. इस पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरुद्ध टोटो चालकों ने आन्दोलन का रुख किया. उसके बाद प्रशासन की ओर से पोस्ट करने एवं इसे शेयर करने वालों की धरपकड़ शुरु हुई. इसे लेकर बालुरघाट निवासी सड़क पर उतर आये. सोमवार से इसमें राजनैतिक रंग भी चढ़ने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें