Advertisement
चेंगड़ाबांधा से सात मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती चेंगड़ाबांधा से बीएसएफ की कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार रात को दो तस्कर पकड़े गये. इनमें एक बांग्लादेशी व अन्य भारतीय है. पहली घटना में बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को बीएसएफ ने खुली सीमा तेलीपाड़ा से पकड़ लिया. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रिपेन इस्लाम है. वह बांग्लादेश के लालमुनिरहाट […]
चेंगड़ाबांधा : भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती चेंगड़ाबांधा से बीएसएफ की कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार रात को दो तस्कर पकड़े गये. इनमें एक बांग्लादेशी व अन्य भारतीय है. पहली घटना में बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को बीएसएफ ने खुली सीमा तेलीपाड़ा से पकड़ लिया. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रिपेन इस्लाम है. वह बांग्लादेश के लालमुनिरहाट जिले के पाटग्राम थाना क्षेत्र का निवासी है.
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार रिपेन इस्लाम गत अगस्त में पासपोर्ट व वीसा के जरिए भारत पहुंचा. इसके बाद कुछ भारतीयों के सहयोग से मवेशी तस्करी की. शुक्रवार को उसे पकड़े जाने के समय बीएसएफ ने रिपेन इस्लाम से 4490 रुपये व चार मवेशी बरामद किए.
शुक्रवार रात को ही बीएसएफ की 61 नंबर बटालियन ने एक भारतीय तस्कर पकड़ा गया. पकड़ा गया रफीकुल इस्लाम मयनागुड़ी थाना क्षेत्र के हेलापाकड़ी का निवासी बताया गया है. वह चेंगड़ाबांधा के सिराबाड़ी स्थित ससुराल से मवेशी तस्करी करता था. शुक्रवार को भारत-बांलादेश सीमा क्षेत्र के सेनपाड़ा से रफीकुल को पकड़ा गया.
उस समय उसके पास से तीन मवेशी, दो हजार की विदेशी मुद्रा, मोबाइल, भारतीय व बांग्लादेशी सिम कार्ड, वोटर कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुए है. बीएसएफ के 61 नंबर बटालियन के सहायक कमांडेन्ट चेतराम साहब व इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने पकड़े गये तस्करों से पूछताछ के बाद इन्हें मेखलीगंज थाना को सौंप दिया. इसे लेकर बीएसएफ के जलपाईगुड़ी सेक्टर के डीआइजी पाटीयाल ने बताया कि पूजा व मुहर्रम के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रतिदिन बीएसएफ मवेशी जब्त कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement