कोलकाता: उत्तर 24 परगना में गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट बीएसएफ के एक जवान की गाय तस्कर ने हत्या कर दी. गुरुवार सुबह, बनगांव-रामनगर रोड पर बीएसएफ के 64 नंबर बटालियन के जवान ड्यूटी पर थे. गाय तस्करी का संदेह होने पर उन्होंने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने वाहन को रोका नहीं. उसने जवान को धक्का मार दिया. मृत बीएसएफ जवान की पहचान तुषारकांति दास (50) के रूप में हुई है.
Advertisement
गौ तस्करों ने जवान को मार डाला
कोलकाता: उत्तर 24 परगना में गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट बीएसएफ के एक जवान की गाय तस्कर ने हत्या कर दी. गुरुवार सुबह, बनगांव-रामनगर रोड पर बीएसएफ के 64 नंबर बटालियन के जवान ड्यूटी पर थे. गाय तस्करी का संदेह होने पर उन्होंने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने वाहन […]
पुलिस अधीक्षक पी सुधाकर ने बताया कि बीएसएफ की 64 वीं बटालियन के तुषार कांति दास ने गुरुवार सुबह गायघाटा में एक मिनी ट्रक को देखा और एक स्थानीय नागरिक के साथ साइकिल से उसका पीछा किया. भाग रहे ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ट्रक ने बगल की दुकान को भी टक्कर मारा. ड्राइवर वाहन से कूदकर भाग निकला. हेल्पर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में चार गायों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में सात गाय थीं. दुर्घटना के कारण तीन गायों की भी मौत हो गयी.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश से लगती सीमा पर गौ तस्करी एक बड़ी समस्या है. सुरक्षा बलों के लगातार प्रयास के बावजूद गौ तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. तस्करों ने कई बार सुरक्षा बलों के जवानों पर हमले किये हैं. मालदा और जलपाईगुड़ी में समस्या ज्यादा गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement