Advertisement
दावा भूटिया के शव को कालिम्पोंग लाया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कालिम्पोंग: सिक्किम में पश्चिम बंगाल पुलिस की गोली से मारे गये दावा भूटिया का शव रविवार को सिक्किम से कालिम्पोंग के पेदोंग स्थित उनके घर लाया गया. पेदोंग के पूर्व सभासद दावा लेप्चा के चालक रहे दावा भूटिया की शुक्रवार को मौत हुई थी. उनके शव को पूरे सम्मान के साथ कालिम्पोंग लाया गया. वाहनों […]
कालिम्पोंग: सिक्किम में पश्चिम बंगाल पुलिस की गोली से मारे गये दावा भूटिया का शव रविवार को सिक्किम से कालिम्पोंग के पेदोंग स्थित उनके घर लाया गया. पेदोंग के पूर्व सभासद दावा लेप्चा के चालक रहे दावा भूटिया की शुक्रवार को मौत हुई थी. उनके शव को पूरे सम्मान के साथ कालिम्पोंग लाया गया. वाहनों की की लंबी कतार के बीच दोपहर डेढ़ बजे उनका शव कालिम्पोंग लाया गया. शव को कालिम्पोंग लाते वक्त सड़क पर जगह-जगह लोगों ने दावा भूटिया के शव को श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देने के लिए डांडा परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गयी. इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. डंबर चौक में स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दावा भूटिया की आत्मा की शांति की कामना की. यहां से उनके शव को पेदोंग ले जाया गया. गोरखालैंड आंदोलन के दौरान दावा भूटिया को गोली मारकर हत्या का आरोप लगाते हुए पहाड़ की जनता ने पश्चिम बंगाल पुलिस एवं कालिम्पोंग जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दूसरी ओर, मोर्चा के कालिम्पोंग जिल्ला समिति के अध्यक्ष आरबी भुजेल ने अपने सम्बोधन में सिक्किम सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होने कहा की सिक्किम ने मुश्किल घड़ी में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का साथ दिया है. सोमवार सुबह कलिम्पोंग शहर में शव की परिक्रमा कराने के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार यहां के त्रिपाई गुम्बा में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement