13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे चाय किसानों के लिए लघु सिंचाई परियोजना, कृषि सिंचाई परियोजना का उद्घाटन

जलपाईगुड़ी: केंद्र सरकार व राज्य सरकार की साझा कोशिश से पहली बार उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में छोटे चाय किसानों की जमीन पर लघु सिंचाई परियोजना चालू की जा रही है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया गया. पश्चिम बंगाल राज्य जल विभाजक विकास संस्था की ओर से […]

जलपाईगुड़ी: केंद्र सरकार व राज्य सरकार की साझा कोशिश से पहली बार उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में छोटे चाय किसानों की जमीन पर लघु सिंचाई परियोजना चालू की जा रही है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया गया. पश्चिम बंगाल राज्य जल विभाजक विकास संस्था की ओर से सरकारी सब्सिडी के तहत केंद्र सरकार की सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सचिव सुभाष सिन्हा ने बताया कि लघु सिंचाई परियोजना के तहत लघु चाय किसानों को 55 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लघु सिंचाई की व्यवस्था की गयी है.

अखिल भारतीय लघु चाय किसान कनफेडेरेशन के अध्यक्ष विजयगोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि पहले लघु चाय किसानों को स्प्रिंकलर पद्धति से लघु सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 12 हजार रुपये लगते थे. अब इस पर 55 से 65 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. जिससे खर्च पहले से 60-70 प्रतिशत कम हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में भी इस परियोजना का काम जल्द शुरू होगा.
भारतीय चाय बोर्ड के जलपाईगुड़ी कार्यालय के सहायक अधिकारी अमृता चक्रवर्ती ने बताया कि जिले में इस परियोजना के चालू होने से लघु चाय किसानों में खुशी है. संस्था के जलपाईगुड़ी जिला कार्यालय की सहायक अधिकारी पपिया भट्टाचार्य ने बताया कि जिले में 1200 हेक्टेयर लघु चाय बागानों की जमीन पर इस परियोजना के तहत हाल में 22 स्प्रिंकलर मशीन लगायी गयी है. जल्द और 100 मशीनें जिले में लगायी जायेंगे. सब्सिडी के 55 प्रतिशत को छोड़ कर बाकी खर्च चाय किसानों को देना होगा.
जलपाईगुड़ी जिला लघु चाय किसान समिति के अध्यक्ष रजत कार्जी ने बताया कि प्रकृति अपना रूप बदल रही है. बेमौसम बारिश हो रही है. जिससे लघु चाय किसान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. केंद्र व राज्य की इस परियोजना से किसान लाभान्वित होंगे. मंगलवार से ही लघु चाय किसान निर्धारित फॉर्म भर कर लघु सिंचाई परियोजना की सुविधा पाने के लिए उत्साहित नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें