आसनसोल: जेइइ मेन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तमाम अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए क्वालिफाइड और क्वालिफाइंग एग्जाम में 12वीं कक्षा के डाक्यूमेंट्स भी साथ ले कर जाना होगा.
इसके लिए सीबीएसइ ने तमाम अभ्यार्थियों को निर्देश दे दिया है. इसे परीक्षा केंद्र पर मौजूद इंविजिलेटर को देना होगा. सीबीएसइ ने क्वालिफाइड और क्वालिफाइंग अभ्यर्थियों के लिए तीन तरह का क्राइटेरिया डिसाइड किया है.
ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन एग्जाम
इस बार जेइइ मेन पांच दिनों की होगी. इसमें एक दिन ऑफलाइन परीक्षा के लिए रखी गयी है, जिसमें अभ्यार्थी पेन और पेंसिल से परीक्षा हॉल में बैठ कर परीक्षा देंगे. ऑफलाइन परीक्षा छह अप्रैल को देश भर में आयोजित की जायेगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 9, 11, 12 और 19 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्रों के सेट तैयार किये गये हैं. परीक्षा में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री का टेस्ट लिया जायेगा.