जलपाईगुड़ी. योग दिवस पर 70 साल की एक वृद्धा केंद्रीय कर्मचारी ने अन्य लोगों के साथ शानदार ढंग से योग किया. इस उम्र में उनकी बूढ़ी हड्डियों का दम देख युवा कर्मचारी भी चकित रह गये. बुधवार को जलपाईगुड़ी शहर के पास मोहित नगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित केंद्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान में योग दिवस मनाया गया.
संस्थान परिसर स्थित मैदान में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक विशेष योग शिविर किया गया. इसमें संस्थान के वैज्ञानिक व कर्मचारी शामिल हुए. संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने इसका नेतृत्व किया. अन्य लोगों के साथ इंस्टीट्यूट की फील्ड की ग्रुप सी कर्मचारी जानकी देवी ने भी शिविर में हिस्सा लिया. उन्होंने बेहतरीन ढंग से विभिन्न आसन व प्राणायाम किये.
इस उम्र में फिटनेस का राज पूछने पर जानकी देवी ने कहा, सारा दिन फील्ड में पेड़-पौधों की सफाई और अन्य काम करती हूं. मेरे पिता ने बहुत कम उम्र लिखवाकर नौकरी में रखवा दिया था. कुछ ही महीनों में रिटायर हो जाऊंगी. योग-व्यायाम स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है. संस्थान के उनके सहकर्मियों अभ्रज्योति घोष और सुशांत राय ने कहा कि जिस तरह जानकी देवी ने हमें टक्कर दी है, हम 60 साल में भी शायद ही यह कर पायें. संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को हमलोगों ने 30 मिनट का समय योग-व्यायाम के लिए तय कर रखा है.