17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं की मांग पर पार्षद कार्यालय के सामने लोगों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

पार्षद ने कहा, भाजपा की ओर से लोगों को भड़काया जा रहा है

बर्नपुर. सड़क, पेयजल तथा ड्रेन जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड संख्या 57 अंतर्गत बलतोड़िया के नित्यानंद पल्ली इलाके के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय पार्षद समित माजी के बलतोड़िया मोड़ स्थित कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यालय के समक्ष पथारोध भी किया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामवासियों की मांग थी कि पार्षद खुद चलकर स्थिति का जायजा लें और बारिश में और अधिक बदहाल हो चुकी सड़क को फिलहाल चलने योग्य बनाये. पार्षद ने प्रदर्शनकारियों के साथ जाकर नित्यानंद पल्ली का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि सात दिनों में उचित व्यवस्था की जायेगी. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

नित्यानंद पल्ली की महिलाओं ने पार्षद पर आरोप लगाया है कि उन्हें वह कहते है कि नित्यानंद पल्ली के लोगों ने वोट नहीं दिया है इसलिए उनके इलाके में विकास कार्य नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि लोगों ने नाराज होकर दूसरी बार सड़क अवरोध तथा धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है. पार्षद समित माजी के साथ पार्षद कंचन मुखर्जी, पार्षद अनूप माजी आदि भी मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित लालटू मित्रा, सोनाली गोस्वामी, मंजू गुप्ता ने बताया कि उनके इलाके में पेयजल के लिए कोई कनेक्शन नहीं होने के कारण सात सौ मीटर दूर पानी लेने के लिए जाना पड़ता है. घर पर यदि पुरुष नहीं हो तो महिलाएं साइकिल से या सिर पर रखकर पानी लाती हैं. उस पर बदहाल सड़कों के कारण साइकिल का चक्का कीचड़ में फंस जाता है. पार्षद को लेकर जाकर सारी स्थिति दिखायी गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सात दिनों में उचित व्यवस्था की जायेगी. यदि सात दिनों में उचित व्यवस्था नहीं होगी तो पुन: विरोध प्रदर्शन होगा. आगामी सात दिन के बाद पार्षद को साथ लेकर मेयर को ज्ञापन दिया जायेगा.

आंदोलन के पीछे राजनीति का आरोप

समित माजी ने बताया कि सात दिनों के भीतर स्टोन डस्ट रबिश देकर सड़क को चलने के लायक बना दिया जायेगा. उसके बाद मेयर विधान उपाध्याय के पास सड़क निर्माण की मांग को लेकर जायेंगे. श्री माजी ने बताया कि वर्ष 2015 में जब वह पहली बार पार्षद बने थे. तो उन्होंने अपने वार्ड के विभिन्न इलाके में 67 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराया है. बीते दो महीने पूर्व 35 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि वार्ड 57 के क्षेत्रफल का विस्तार बराचक से लेकर बडोदिधारी तक है. उनका वार्ड सबसे बडा होने के कारण विकास कार्यों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नित्यानंद पल्ली में ही विकास कार्य के लिए 20 लाख रुपये लगेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में कुछ भाजपा कार्यकर्ता हैं जो लोगों को उकसा कर विरोध कराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल पर आरोप लगाया कि इस क्षेत्र की विधायक होने के बावजूद भी उन्होंने उनके वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं किया है.

आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तथा पार्षद अनूप माजी ने कहा कि लंबे समय से इलाके में असुविधाएं हैं. जिस प्रकार से नगर निगम द्वारा विकास कार्य के लिए फंड आवंटित किया जा रहा है. उस प्रकार से कार्य हो रहा है. वार्ड संख्या 57 सबसे बडा होने के कारण एक साथ सभी स्थानों पर विकास परियोजनाओं को पूरा करना असंभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें