7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! यहां न जायें अकेले, है भूतों का बसेरा

कोलकाता: कोलकाता अपने दर्शनीय स्थलों, सभ्यता व संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हावड़ा ब्रिज, विक्टोरिया मेमोरियल, नेशनल लाइब्रेरी, शहीद मीनार, इंडियन म्यूजियम, ट्राम आदि को देखने के लिए देश-विदेश के लोग यहां आते हैं. इस महानगर को सिटी ऑफ जॉय भी कहा जाता है. विशेष रूप से अंग्रेजों के समय की बनी […]

कोलकाता: कोलकाता अपने दर्शनीय स्थलों, सभ्यता व संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हावड़ा ब्रिज, विक्टोरिया मेमोरियल, नेशनल लाइब्रेरी, शहीद मीनार, इंडियन म्यूजियम, ट्राम आदि को देखने के लिए देश-विदेश के लोग यहां आते हैं. इस महानगर को सिटी ऑफ जॉय भी कहा जाता है. विशेष रूप से अंग्रेजों के समय की बनी उत्तर कोलकाता की इमारतें तो आज भी लोगों का मन मोह लेती हैं.

पर इसी शहर में कई ऐसे स्थान व इमारतें भी हैं, जहां अकेले जाते हुए अच्छे-अच्छे लोगों का दम निकल जाता है. लोगों का मानना है कि इन स्थानों व इमारतों में भूतों का बसेरा है. लोग तो आज भी इन इमारतों में भूतों को देखने का दावा करते हैं. इस ऐतिहासिक शहर में यूं तो कई भूतिया स्थान हैं, पर जो सबसे प्रसिद्ध हैं, वह इस प्रकार हैं :

1. राइटर्स बिल्डिंग : इस जगह को भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक कहा जाता है. यहां रात के वक़्त लोगों ने चीखें सुनी हैं. कभी नौकरों के रहने की इस जगह के कई कमरे आज भी बंद हैं. लोग मानते हैं कि उन कमरों में कई भूतिया राज छिपे हैं और उन्हें कोई भी खोलने की हिम्मत नहीं करता.
2. विप्रो हाउस : कहते हैं कि विज्ञान भूत-प्रेत को नहीं मानता है. आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के जमाने में तो भूत-प्रेत की बात करनेवालों का जबरदस्त मजाक उड़ाया जाता है. पर सॉल्टलेक के आइटी हब में स्थित आइटी कंपनी विप्रो का ऑफिस कुछ आैर ही कहानी बयान करता है. कहते हैं कि यहां के कर्मचारियों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि वे इस इमारत की तीसरी मंजिल पर गलती से भी न जायें. वहां काम करनेवाले मानते हैं कि उस मंजिल पर भूतों का बसेरा है.
3. नेशनल लाइब्रेरी : अलीपुर चिड़ियाघर और अलीपुर जेल के बीच स्थित यह पुस्तकालय अपने दुर्लभ पुस्तकों के संग्रह के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां भूतों का वास है. उनके बीच इस स्थान को लेकर एक कहानी भी है. पश्चिम बंगाल के पूर्व गर्वनर की पत्‍नी लेडी मेक्‍कॉफ को लाइब्रेरी की देखभाल करना बहुत पसंद था. उन्‍हे बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं लगता था कि कोई व्यवस्था भंग करे. लोगों का कहना है कि अक्सर नेशनल लाइब्रेरी में उन्होंने एक महिला को घूमते हुए देखा है. ऐसा माना जाता है कि लेडी मेक्कॉफ आज भी किताबों की देखभाल करती हैं. कई ने तो उनकी सांसों तक को महसूस करने का दावा किया है.
4. रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन : भारत की पहली मेट्रो ट्रेन इसी शहर में शुरू हुई थी. भारत की सबसे पुरानी मेट्रो का यह स्टेशन भी भूतहा है. इस स्टेशन पर कई आत्महत्याएं हुई हैं. यह स्टेशन महानगर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. रात को करीब 10:30 बजे यहां से आखिरी ट्रेन गुजरती है, जिसे चलानेवाले ड्राइवर मानते हैं कि अक्‍सर उन्‍हे धुंधली परछाइयां दिखती हैं कि कोई कूद रहा है और गायब हो जाती हैं.
5. लोवर सर्कुलर रोड सेमेट्री : फिरंगी शासन के दौरान जज सर डब्ल्यूएच मैक नॉटेन की मौत अफगानिस्तान में हुई थी और उन्हें कोलकाता के इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. उनकी कब्र के पास एक पुराना पेड़ है. अगर सर मैक नॉटन के किस्से उनकी कब्र के पास सुनाये जाते हैं, तो वहां का पेड़ खुद-ब-खुद हिलने लगता है. लोग मानते हैं कि उस पेड़ पर सर डब्ल्यूएच मैक नॉटेन का भूत आज भी मौजूद है.
6. पुतुलबाड़ी : कोलकाता की सबसे डरावनी जगहों में एक नाम पुतुलबाड़ी अर्थात गुड़ियों के घर का है. इस घर के ऊपरी हिस्से में कई लोगों ने एक लड़की का भूत होने की बात कही है. इस घर का इतिहास भी डरवाना रहा है. वहां के लोग बताते हैं कि इस घर के मालिक ने कई गरीब लड़कियों के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी थी. उन्हीं लड़कियों में से एक लड़की का भूत आज भी वहां मौजूद है.
7. रेस कोर्स : जमाना बदल गया, पर आज भी आपको कोलकाता की शान रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब अर्थात रेस कोर्स में देखने को मिल जायेगा. लेकिन इससे जुड़ी एक डरावनी कहानी हैरान कर देती है. अंग्रेजों के जमाने में जॉर्ज विलियम्स नामक एक ब्रिटिश कोलकाता के रइसों में से एक थे. उनका शौक घोड़ों की रेस पर पैसा लगाना था. उनकी एक पसंदीदा सफेद घोड़ी थी, जिसे वे इस ट्रैक की रानी कहते थे. लेकिन एक दिन कलकत्‍ता की वार्षिक दौड़ में वह हार गयी और अगले दिन वह मर गयी. तब से आजतक कई बार उसे रेस कोर्स के ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा गया है. लोग उसे विलियम साहब की घोड़ी कहते हैं.
8. साउथ पार्क स्ट्रीट सेमेट्री : अगर आपको भूतों पर विश्वास नहीं है, तो एक बार आप कोलकाता के इस कब्रिस्तान में हो आइये. वहां जानेवालों की मानें, तो वहां न सिर्फ रात को, बल्कि दिन में भी आपको कई लोगों से घिरे होने का एहसास होता है. वहां से वापिस आने के बाद काफी समय तक लोग बीमार रहते हैं.
9. हेस्टिंग्स हाउस : आज कोलकाता यूनिवर्सिटी का महिला कॉलेज कभी गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स का घर हुआ करता था. यहां की छात्राओं ने कई बार भूतिया और डरावनी चीजों को महसूस किया है. साथ ही यहां खेल के मैदान में एक खिलाड़ी की मौत और एक लड़की को भूत के पकड़ने के किस्से ने इस जगह को डरावनी जगहों की तालिका में शामिल कर दिया है.
10. कोलकाता बंदरगाह : एक वक्त अवध के नवाब वाजिद अली शाह इस बंदरगाह के मालिक हुआ करते थे. इस बंदरगाह और उनकी कई कहानियां आज भी लोगों से सुनी जाती हैं. लोग मानते हैं कि इस बंदरगाह पर आज भी नवाब वाजिद अली शाह का भूत अंग्रेजों से बदला लेने के इंतजार में घूम रहा है.
11. नीमतला श्मशान : उत्तर कोलकाता स्थित नीमतला श्मशान घाट महानगर के सबसे प्राचीन घाट में से एक है. यहां रात्रि के दौरान मां काली की पूजा की जाती है, जिसे देखकर कई बार लोग सहम जाते हैं. स्‍थानीय लोगों के अनुसार यहां रात के दौरान अघोरी आकर पूजा करते हैं और हड्डियों आदि से तंत्र विद्या आदि करते हैं. यहां रात में भूतिया शक्तियों को जागृत करने का प्रयास भी किया जाता है. कुछ लोग तो यह तक कहते हैं कि उन्होंने अघोरियों को जलती हुई लाश से शरीर का टुकड़ा निकाल कर खाते देखा है, जिसके बाद वे काली की पूजा करते हैं. ये दृश्य ही इस जगह को डरावना बनाता है.
12. गंगा घाट : कई आत्महत्या और दुर्घटनाओं में हुई मौत ने इस जगह को कोलकाता की डरावनी जगहों में से एक बना दिया गया है. यहां मरनेवालों की आत्माओं को लोगों ने देखने का दावा किया है. हावड़ा पुल के पास मल्लिक घाट और जनाना घाट है, जहां हर सुबह तड़के कई पहलवान कुश्ती का अभ्‍यास करने आते हैं. इन पहलवानों की मानें, तो सुबह के समय गंगा में एक डूबता हुआ शरीर दिखायी देता है, जिसका डूबता हुआ हाथ मदद मांगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें