Advertisement
केंद्र के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन : माले
कोलकाता : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा (माले) सिलसिलेवार आंदोलन चलायेगी. इसके तहत देश के अलग-अलग 50 जगहों पर पार्टी की ओर से विरोध सभा की जायेगी. यह फैसला पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक में लिया गया. पार्टी की केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक रविवार को सिलीगुड़ी में समाप्त हुई. बैठक की […]
कोलकाता : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा (माले) सिलसिलेवार आंदोलन चलायेगी. इसके तहत देश के अलग-अलग 50 जगहों पर पार्टी की ओर से विरोध सभा की जायेगी. यह फैसला पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक में लिया गया. पार्टी की केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक रविवार को सिलीगुड़ी में समाप्त हुई.
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया, जबकि एस भट्टाचार्य, कविता कृष्णन, पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल समेत अन्य नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. पार्टी सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ भी भाकपा (माले) की ओर से व्यापक प्रचार अभियान चलाया जायेगा. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आगामी 15 जून को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा जबकि बंगाल में जून महीने में लगातार जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रचार किया जायेगा. बताया गया कि भाकपा (माले) की पार्टी कांग्रेस अगले वर्ष मार्च महीने मेें आयोजित होगी. पार्टी कांग्रेस 23 से 28 मार्च तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement