कोलकाता: बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र की माकपा प्रत्याशी सुभाषिनी अली ने बुधवार को आमडांगा इलाके में चुनाव प्रचार किया. वहीं, दूसरी ओर दमदम लोकसभा सीट से माकपा प्रत्याशी असीम दासगुप्ता ने बागुईहाटी इलाके में चुनाव प्रचार किया.
सुभाषिनी अली ने आमडांगा में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान आमडांगा इलाके में माकपा कार्यकर्ता की हत्या हुई थी, उसके हत्यारों को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है. हत्यारे पुलिस के साथ घूम रहे हैं.
दूसरी ओर, दमदम सीट से भाजपा प्रत्याशी तपन सिकदर के नेतृत्व में बुधवार शाम को बाइक रैली निकाली गयी. यह रैली 30 ए सिंथी मोड़ से होकर बीटी रोड होकर खड़दह में खत्म हुई. तपन सिकदर ने आगरपाड़ा में पार्टी के एक कार्यालय का भी उद्घाटन किया. वहीं, बैरकपुर लोकसभा के तृणमूल प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी ने नैहाटी के गरीफा के नयाबाजार में चुनाव प्रचार किया. उनके साथ काफी संख्या में तृणमूल समर्थक मौजूद थे.