ओवरब्रिज को तैयार करने में निगम की भूमिका रहेगी लेकिन कुछ स्थानीय समस्या के कारण दो महत्वपूर्ण जगहों पर निगम को ओवर ब्रिज तैयार करने में परेशानी हो रही है या यूं कहे अब इन फुट ओवरब्रिज का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है. ऐसे दो ओवर ब्रिज है जिन्हें तैयार किये जाने को लेकर संशय बना हुआ है.
Advertisement
खटाई में पड़ा निगम का फुट ओवरब्रिज निर्माण का सपना
कोलकाता: महानगर के कई ऐसे क्रॉसिंग हैं ,जहां लोग पार होने के लिए ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में आये दिन ऐसी जगहों पर हादसे व घटनाएं घटती ही रहती हैं. इसमें कई लोगों को जान भी गवानी पड़ती है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के सुझाव पर महानगर […]
कोलकाता: महानगर के कई ऐसे क्रॉसिंग हैं ,जहां लोग पार होने के लिए ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में आये दिन ऐसी जगहों पर हादसे व घटनाएं घटती ही रहती हैं. इसमें कई लोगों को जान भी गवानी पड़ती है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के सुझाव पर महानगर के पांच स्थानों पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना है.
मकान मालिक नहीं चाह रहे घर के पास बने ओवरब्रिज
बता दें कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज शिक्षा सदन स्कूल के पास स्थित सीइएससी दफ्तर के निकट ओवर ब्रिज को तैयार किया जायेगा, लेकिन सीइएससी दफ्तर के निकट एक मकान है जिसके सामने इसका निर्माण किया जायेगा. निगम के आला अधिकारियों के अनुसार मकान मालिक नहीं चाह रहा है कि उसके घर के निकट फुटओवर ब्रिज बने. इस विवाद को लेकर यहां गत दो सप्ताह से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ठप है. इससे खराब दशा पार्क स्ट्रीट में तैयार होनेवाले ओवर ब्रिज की है. बता दे कि यहां ओवरब्रिज बनाने के लिए मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी. अब आलम यह है कि यहां ओवर ब्रिज तैयार होगा भी या नहीं निगम को भी इसकी जानकारी नहीं है. सूत्रों के अनुसार मामला नेशनल मोन्यूमेंट्स एक्ट के विवाद में चला गया है. गौरतलब है कि क्रॉसिंग को पार करने के दौरान लोगों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां भी पीपीपी मॉडल पर ओवर ब्रिज को तैयार किया जाना था. इस विषय में निगम के एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर हमें बताया कि शिक्षा सदन के पास जो समस्या सामने आ रही थी. उसे सुलझाने की कोशिश चल रही है. जल्द ही इसका हल निकाल लिया जायेगा, लेकिन पार्क स्ट्रीट का मामला थोड़ा गंभीर है.
इन स्थानों पर बनने हैं ओवरब्रिज
दक्षिण कोलकाता के बालीगंज फांड़ी क्रॉसिंग, बालीगंज शिक्षा सदन स्कूल, देशप्रिय पार्क, पार्क स्ट्रीट व अलीपुर चिड़िया खाना के निकट इन फुटओवर ब्रिज को तैयार किया जायेगा. बता दें कि शिक्षा सदन के निकट तैयार किये जाने वाले ओवर ब्रिज का कार्य शुरू तो हुआ है, लेकिन गत दो सप्ताह से बंद है. वही बालीगंज फांड़ी क्रॉसिंग और अलीपुर चिड़िया खाना के निकट सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.
निर्माण कंपनी को सिर्फ जमीन देगा निगम
पीपीपी मॉडल पर तैयार किये जाने वाले इस फुट ओवर ब्रिज में निगम की हिस्सेदारी शून्य है. निगम निर्माण कंपनी को केवल जमीन मुहैया करायेगा. आगे का कार्य को खुद कंपनी को करना होगा. निर्माण के बाद ओवर ब्रिज पर विज्ञापन लगाने से जो आये होगी वह निर्माण कंपनी का होगा. सभी फुटओवर ब्रिज पर चलायमान सीढ़ी की व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement