Advertisement
संग्रहणीय वस्तु के रूप में बढ़ रही है क्लासिक कारों की संख्या
कोलकाता : पिछले एक साल में संग्रहणीय वस्तु के रूप में क्लासिक कारों की लिस्टिंग दोगुनी हो गयी है. हर माह व्स्ग पर 60 से ज्यादा क्लासिक कारें सूचीबद्ध हो रही हैं. प्रि-ओन्ड आॅटोमोबाईल्स के लिए भारत का सबसे बड़ा आॅनलाईन मार्केटप्लेस, ओएलएक्स सालों के विकास के बाद क्लासिक एवं विंटेज कारों के लिए संग्रहकर्ताओं […]
कोलकाता : पिछले एक साल में संग्रहणीय वस्तु के रूप में क्लासिक कारों की लिस्टिंग दोगुनी हो गयी है. हर माह व्स्ग पर 60 से ज्यादा क्लासिक कारें सूचीबद्ध हो रही हैं. प्रि-ओन्ड आॅटोमोबाईल्स के लिए भारत का सबसे बड़ा आॅनलाईन मार्केटप्लेस, ओएलएक्स सालों के विकास के बाद क्लासिक एवं विंटेज कारों के लिए संग्रहकर्ताओं का लोकप्रिय स्थान बन गया है.
एक दशक पहले तक विंटेज एवं क्लासिक कारों का संग्रह करना कारप्रेमियों का शौक होता था. पिछले एक माह में आजादी से पहले की 60 से ज्यादा क्लासिक कारें सूचीबद्ध हुईं. यह क्लासिक कारें दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सन् 1945 से 1960 तथा 1970 के शुरुआती समय में बनीं. सूचीबद्ध ज्यादातर क्लासिक कारें 50 से 60 साल पुरानी हैं. ओएलएक्स के नए आंकड़े प्रदर्शित करते हैं कि सूचीबद्ध कारें संग्रहकर्ता बहुत ज्यादा तलाशते हैं.
एक कार की लिस्टिंग 3000 से 4000 व्यूज़ आकर्षित करती हैं. विंटेज कार संग्रहकर्ताओं की बहुत ज्यादा रुचि की वजह से इन कारों का मूल्य चार लाख से 25 लाख के बीच होता है. मार्च 2017 के अनुसार ओएलएक्स पर सूचीबद्ध सबसे ज्यादा महंगी विंटेज कार राजकोट से माॅरिस माईनर माॅडल है, जिसका मूल्य 25 लाख है, जबकि ओएलएक्स पर सूचीबद्ध सबसे पुरानी विंटेज कार 1936 माॅडल की रूबी आॅस्टिन है.
देश में कुल अनुमानित विंटेज व क्लासिक कारों की संख्या : 7000
कार मालिकों की संख्या : 100
प्रत्येक महीने विक्रय के लिए सूचीबद्ध होनेवाले वाहनों की संख्या, निर्माण का समय, लोकप्रिय कार व कीमत
संख्या : 60 कारें प्रति माह हो रही सूचीबद्ध
कब हुआ निर्माण : 1945 से 1960 और 1970 की शुरुआती समय में बनी है कारें
कीमत : चार लाख से 25 लाख
लोकप्रिय वाहन : आॅस्टिन, फिएट, विलीज जीप, माॅरिस माईनर एवं मारुति के डिंकी कार माॅडल. प्रत्येक कार को 3000-4000 तक व्यू मिलते हैं.सूचीबद्ध सबसे पुरानी विंटेज कार 1936 माॅडल की रूबी आॅस्टिन है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement