Advertisement
टीटागढ़ में गंगा में डूबने से दमदम के छात्र की मौत
दमदम से छुट्टी बिताने ननिहाल गया था स्नान करने के दौरान गंगा में डूबा दमदम के सेंट्रल माडर्न हाइस्कूल का था छात्र कोलकाता : स्कूल की छुट्टी में अपने ननिहाल घूमने के लिए गये 10वीं कक्षा के एक छात्र की रविवार सुबह गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह घटना टीटागढ़ थाना के […]
दमदम से छुट्टी बिताने ननिहाल गया था
स्नान करने के दौरान गंगा में डूबा
दमदम के सेंट्रल माडर्न हाइस्कूल का था छात्र
कोलकाता : स्कूल की छुट्टी में अपने ननिहाल घूमने के लिए गये 10वीं कक्षा के एक छात्र की रविवार सुबह गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह घटना टीटागढ़ थाना के रासमणि घाट इलाके में घटी. मृतक का नाम आदित्य साव (16) बताया गया है. वह दमदम कैंटोंमेंट के 66/ए आरबीसी रोड का रहनेवाला था. बताया जाता है कि वह एक सप्ताह पहले टीटागढ़ बाजार स्थित अपनी नानी के घर गया था. रविवार को अपनी मौसी के साथ टीटागढ़ के रानी रासमणि घाट पर नहाने गया था. नहाने के बाद पैर धोने गया, तभी फिसल कर नदी में गिर गया.
उसके साथ मौजूद दो-तीन लोगों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन किसी को तैरना नहीं आने की वजह उसे कोई बचाने के लिए सामने नहीं आया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गोताखारों की मदद ली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार सुबह उसका शव बैरकपुर के गंगा घाट से बरामद किया गया. शव को पाेस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया. वह दमदम के सेंट्रल माडर्न स्कूल का छात्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement