Advertisement
गेट तक कैसे पहुंचे वाम विधायक, सीएम नाराज
नवान्न अभियान. अभियान से पहले ही वाम विधायकों ने किया नवान्न में घुसने का प्रयास सुजन चक्रवर्ती सहित कई नेता गिरफ्तार पुलिस महानिदेशक रिजर्व पुलिस के डीसी को किया तलब कोलकाता. राज्य सचिवालय नवान्न व उसके आसपास के इलाके में हर वक्त सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था रहती है, पर इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद सुजन […]
नवान्न अभियान. अभियान से पहले ही वाम विधायकों ने किया नवान्न में घुसने का प्रयास
सुजन चक्रवर्ती सहित कई नेता गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक रिजर्व पुलिस के डीसी को किया तलब
कोलकाता. राज्य सचिवालय नवान्न व उसके आसपास के इलाके में हर वक्त सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था रहती है, पर इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में 21 वाम विधायक व कई समर्थक नवान्न अभियान शुरू होने से पहले नवान्न के नॉर्थ गेट तक पहुंच गये, जिससे पुलिस के आला अधिकारी बेहद चिंतित हैं. सूत्रों के अनुसार इस घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बेहद नाराज हैं. इस मुद्दे पर राज्य पुलिस के महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने रिजर्व पुलिस के डीसी विश्वजीत घोष को तलब कर लिया, क्याेंकि उस समय नवान्न की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वजीत घोष के हाथों में ही थी.
गौरतलब है कि नवान्न अभियान दिन के एक बजे शुरू होने वाला था, पर उससे पहले दोपहर लगभग 12 बज कर पांच मिनट पर सुजन चक्रवर्ती, अनिसुर रहमान, तन्मय भट्टाचार्य, अशोक भट्टाचार्य, मानस मुखर्जी समेत 21 वाम विधायक नवान्न के नॉर्थ गेट पर पहुंच गये आैर उन्होंने नवान्न के अंदर घुसने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया आैर बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार इस घटना में पुलिस की भूमिका से मुख्यमंत्री काफी नाराज हैं, जिसने पुलिस अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है. पुलिस महानिदेशक ने इस मुद्दे पर खोज-खबर लेनी शुरू कर दी है.
हालांकि नवान्न की सुरक्षा पर तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुजन चक्रवर्ती इत्यादि विधायक की गाड़ी पर सवार हो कर आये थे, इसलिए वह सीधे नवान्न के प्रवेश द्वार तक पहुंच गये. जब तक वह यह समझ पाते कि उन्होंने रोका जायेगा या नहीं, तब तक माकपा विधायकों ने प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया आैर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. पर उनके अंदर घुसने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement