गुरुवार शाम हावड़ा स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे दिलीप घोष ने भाजपा में आये नेताओं का स्वागत करते हुए उनके हाथों में पार्टी का झंडा थामा. माकपा से आनंद सोनकर के अलावा विमल प्रसाद, संदीप गुप्ता आैर तृणमूल कांग्रेस से काजी समशुल हक, तृणमूल शिक्षा सेल के आरपी राय, अश्विनी राय भी भाजपा में शामिल हुए. श्री घोष ने कहा कि बंगाल की जनता ने 2011 में सत्ता परिवर्तन किया था, लेकिन यह कैसा परिवर्तन है कि पूरे राज्य में हिंसा फैली हुई है. कॉलेज व स्कूलों में मारपीट हो रही है. प्रोफेसर व हेडमास्टर अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं.
क्या इसी के लिए राज्य की जनता ने परिवर्तन किया था. आगामी 25 मई को राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियां व लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में लालबाजार अभियान बुलाया गया है. राज्य में स्वास्थ्य परिसेवा की हालत बिगड़ती जा रही है. अस्पताल में बच्चा चोरी हो रहा है. बड़ी अजीब बात है कि अस्पताल भवनों को बाहर से खुबसूरत बनाया जाता है, लेकिन अस्पताल के अंदर मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है.
बिना रंगदारी दिये कोई काम नहीं होता है. ठेकेदार रंगदारी देने में परेशान हैं. यहां के बेरोजगारों के पास रोजगार नहीं है. उन्हें रोजगार के लिए उन राज्यों का रुख करना पड़ता है, जहां भाजपा की सरकार है. गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा में ही यहां के अधिकतर युवक रोजगार के लिए जाते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद आनंद सोनकर ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी के रूप में पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने देश की दशा बदल दी है. इस सभा में प्रदेश नेता जय बनर्जी, प्रदेश नेता संजय सिंह, जिलाध्यक्ष देवांजल चटर्जी, पार्षद विजय ओझा, पार्षद गीता राय, उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह, विनय अग्रवाल, सुरेंद्र जैन, अनिल गोयल सहित अन्य नेता भी शामिल थे.