महानगर के इस ऐतिहासिक मसजिद के इमाम के पद से उन्हें हटना होगा. जिसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को हाेने की पूरी संभावना है. टीपू सुलतान मसजिद की देखरेख करने वाले प्रिंस गुलाम मोहम्मद वक्फ इस्टेमट के चेयरमैन प्रिंस अनवर अली शाह ने बताया कि हम लोग बुधवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन करने जा रहे हैं.
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान ही मौलाना बरकती को टीपू सुलतान मसजिद के इमामत के पद के हटाने का एलान किया जायेगा. मौलाना बरकती इस जिम्मेदारी को 1989 से संभाल रहे हैं. उनसे पहले उनके पिता इस पद पर विराजमान थे. प्रिंस अनवर अली शाह का कहना है कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है. वह हमारे समुदाय के लिए कलंक के समान है. अब तक तो काफी अनर्गल बातें कर चुके हैं, पर राष्ट्र विरोधी बयान दे कर उन्होंने लक्ष्मण रेखा पार कर लिया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने सभी बातों पर विचार कर लिया है. वकीलों से भी राय ले ली है. अब केवल उन्हें हटाने का एलान किया जाना बाकी है.