9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकती को पद से हटाने की घोषणा आज!

कोलकाता: लगता है कि पिछले 28 वर्ष से टीपू सुलतान मसजिद की इमामत की जिम्मेदारी संभाल रहे मौलाना नुरूर्रहमान बरकती के चल-चलाव का समय नजदीक आ गया है. जानकारों का मानना है कि अपनी बयानबाजियों व फतवों के कारण अक्सर विवाद के केंद्र में रहने वाले मौलाना बरकती के दिन पूरे हो गये हैं. महानगर […]

कोलकाता: लगता है कि पिछले 28 वर्ष से टीपू सुलतान मसजिद की इमामत की जिम्मेदारी संभाल रहे मौलाना नुरूर्रहमान बरकती के चल-चलाव का समय नजदीक आ गया है. जानकारों का मानना है कि अपनी बयानबाजियों व फतवों के कारण अक्सर विवाद के केंद्र में रहने वाले मौलाना बरकती के दिन पूरे हो गये हैं.

महानगर के इस ऐतिहासिक मसजिद के इमाम के पद से उन्हें हटना होगा. जिसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को हाेने की पूरी संभावना है. टीपू सुलतान मसजिद की देखरेख करने वाले प्रिंस गुलाम मोहम्मद वक्फ इस्टेमट के चेयरमैन प्रिंस अनवर अली शाह ने बताया कि हम लोग बुधवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन करने जा रहे हैं.

इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान ही मौलाना बरकती को टीपू सुलतान मसजिद के इमामत के पद के हटाने का एलान किया जायेगा. मौलाना बरकती इस जिम्मेदारी को 1989 से संभाल रहे हैं. उनसे पहले उनके पिता इस पद पर विराजमान थे. प्रिंस अनवर अली शाह का कहना है कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है. वह हमारे समुदाय के लिए कलंक के समान है. अब तक तो काफी अनर्गल बातें कर चुके हैं, पर राष्ट्र विरोधी बयान दे कर उन्होंने लक्ष्मण रेखा पार कर लिया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने सभी बातों पर विचार कर लिया है. वकीलों से भी राय ले ली है. अब केवल उन्हें हटाने का एलान किया जाना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें