हमलावर इनके तीसरे साथी सुमन घोष की भी तलाश में थे लेकिन वह पहले ही मौके से फरार हो गया. मौके पर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी हमलावर सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर पीके बर्मन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.
Advertisement
सिलीगुड़ी में तृणमूल के श्रमिक नेता की दिनदहाड़े पीट कर हत्या
सिलीगुड़ी. हफ्तावसूली, जमीन और दुकान पर जबरन कब्जा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की पुरानी रंजिश में दबंग श्रमिक नेता गोपाल घोष उर्फ ‘बाउ’ की सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. लोहे के रॉड, धारदार हथियार, लाठी-डंडों से लैश दर्जन भर हमलावरों ने बाउ और उनके साथी मोहम्मद मुख्तार को पीटकर जख्मी […]
सिलीगुड़ी. हफ्तावसूली, जमीन और दुकान पर जबरन कब्जा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की पुरानी रंजिश में दबंग श्रमिक नेता गोपाल घोष उर्फ ‘बाउ’ की सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. लोहे के रॉड, धारदार हथियार, लाठी-डंडों से लैश दर्जन भर हमलावरों ने बाउ और उनके साथी मोहम्मद मुख्तार को पीटकर जख्मी कर दिया.
दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने किया हमला
हथियारों के साथ दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने सुबह करीब 11 बजे महावीरस्थान के फ्लाइओवर के नीचे दो नंबर रेलगेट के सामने सिलीगुड़ी महावीरस्थान खुदरा व्यवसायी कल्याण समिति के मुख्य गेट के पास सरेआम वारदात को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाउ ने घटना से कुछ देर पहले ही घटनास्थल के पास ही स्थित कपड़े की अपनी दुकान खोली थी. पूरे इलाके में भीड़-भाड़ थी. अचानक टाउन स्टेशन की ओर से बड़ी संख्या में पहले महिलाओं ने बाउ की दुकान पर हमला बोला और उसे घसीटकर सिलीगुड़ी महावीरस्थान खुदरा व्यवसायी कल्याण समिति के मुख्य गेट के पास ले आयी. उसी दौरान धारदार हथियारों, लोहे के रॉड, लाठी-डंडों से पहले से ही तैनात युवकों ने बाउ और उसके साथी मोहम्मद मुख्तार पर ताबड़-तोड़ वार किया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकांश हमलावर सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन के सामने बागराकोट के चाकू पट्टी इलाके के रहने वाले थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और दहशत में खुदरा दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी. देखते ही देखते मात्र 15-20 मिनटों में ही भीड़-भाड़ वाला यह इलाका सन्नाटे में तब्दील हो गया.
हत्या की इस वारदात की हरेक पहलु से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. फिलहाल इलाके में शांति है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जायेगा.
देवाशीष बोस, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर
हत्या के आरोप में एक आरोपी को सोमवार शाम में गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य हमलावरों की तलाश जारी है.
सीएस लेप्चा, पुलिस कमिश्नर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement