कोलकाता. कमरे के अंदर अचानक जोरदार आवाज के साथ सिलिंडर फटने में हुए धमाके से झोपड़ी का पूरा कमरा ढह गया. घटना दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट इलाके में सोमवार दोपहर की है. हालांकि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को लोगों ने बताया कि चारू मार्केट इलाके के इज्झातल्ला में एक झोपड़ी के अंदर जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों में कंपन हो गया. दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल गये. इसके बाद दमकल विभाग के साथ चारू मार्केट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
लोगों को लगा कि धमाके के बाद आग लगी है, लेकिन किसी को इस घटना में नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने इस घटना के बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर स्थिति को सामान्य किया. इस धमाके के बाद घर को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस घटना को लेकर आसपास के लोग काफी देर तक आतंकित थे.