Advertisement
खुफिया जगहों पर कैमरे लगा अपराध रोकेगी पुलिस
नया निर्देश. बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायियों संग होगी बैठक बड़ाबाजार, पोस्ता, जोड़ाबागान व जोड़ासांको में घट चुकी हैं कई अापराधिक घटनाएं जल्द स्वर्ण व्यापारियों संग बैठक कर नया निर्देश जारी करेंगे लालबाजार के अधिकारी दफ्तरों में कैमरे की संख्या में वृद्धि व उसे लगाने की जगह तय करने पर होगी बातचीत सबूत के अभाव में […]
नया निर्देश. बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायियों संग होगी बैठक
बड़ाबाजार, पोस्ता, जोड़ाबागान व जोड़ासांको में घट चुकी हैं कई अापराधिक घटनाएं
जल्द स्वर्ण व्यापारियों संग बैठक कर नया निर्देश जारी करेंगे लालबाजार के अधिकारी
दफ्तरों में कैमरे की संख्या में वृद्धि व उसे लगाने की जगह तय करने पर होगी बातचीत
सबूत के अभाव में अधिकतर वारदातों को सुलझा नहीं पायी है पुलिस
विकास गुप्ता
कोलकाता : महानगर के कई इलाकों में स्वर्ण व्यापारियों को निशाना बना कर उनके साथ अपराधिक वारदातों को अंजाम देने की घटना में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसमें मध्य कोलकाता का बड़ाबाजार इलाका काफी प्रभावित हुआ है. यहां एक-दो दिन के अंतराल पर स्वर्ण व्यापारी ठगी, लूट व चोरी जैसी वारदात के शिकार हो रहे हैं. वहीं महानगर में कई ऐसी गोल्ड लोन कंपननियां है, जिसे टारगेट कर बदमाशों का गिरोह दो से पांच किलो सोने के जेवरात के साथ नकदी लेकर चंपत हो जा रहा है.
हैरानी की बात तो यह है कि इस तरह की तकरीबन आठ से 10 घटनाओं में अधिकतर मामले अब भी सबूत के अभाव में अनसुलझे पड़े हैं. इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यापारियों के साथ बैठक करने का फैसला लिया गया है. इस बैठक में उन्हें सुरक्षा के सिलसिले में कई सुझाव दिये जायेंगे, जिसमें दफ्तर में काम करनेवाले कर्मचारियों की जानकारी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या व उनका पोजिशन को लेकर पुलिस स्वर्ण व्यापारियों के विचार जानने के बाद अपनी राय देंगे.
सिर्फ व्यापारी नहीं, पुलिस भी कैमरों की संख्या बढ़ायेगी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि व्यापारी कैमरों की संख्या बढ़ायेंगे और समय पर उनका रखरखाव करेंगे. इसके साथ पुलिस की तरफ से भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. शुरुआती स्तर पर 104 कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बदमाश सर्वर से हार्ड डिस्क खोल कर अपने साथ ले गये या फिर उसे नुकसान पहुंचा कर वहां से फरार हो गये, जिससे कैमरे की तसवीर नष्ट हो सके. बेनियापुकुर में भी एक गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में डकैती कर बदमाशों ने सर्वर से हार्ड डिस्क खोल लिया था.
इन सब वारदात को देखते हुए अब स्वर्ण व्यापारियों के दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे के दो सर्वर लगाने को कहा जायेगा, जिससे वे पहले से ज्यादा सुरक्षित व्यापार कर सके. इसके अलावा दफ्तर में प्रवेश करने के रास्ते में सामने की तरफ नजर रख कर छिपी स्थिति में कैमरा लगाने की सलाह दी जायेगी, जिससे कोई भी व्यक्ति वहां आये या वहां से जाये तो उसकी स्थिति का पता चल सके. इसके साथ इमारत के बाहरी गेट पर भी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जायेगा.
बड़ाबाजार में गत एक महीने में घट चुकी हैं ये वारदातें
31 मार्च : पोस्ता थानाक्षेत्र के माधो कृष्ठो सेठ लेन स्थित शोरूम से 2.37 लाख के गहने ले भागे दो बदमाश
4 अप्रैल : पोस्ता थानाक्षेत्र के बड़तल्ला स्ट्रीट में एक दफ्तर से 270 ग्राम सोने के गहने चोरी
4 अप्रैल : पोस्ता थानाक्षेत्र के हरिराम गोयनका स्ट्रीट में सीसीटीवी तोड़कर जेवरात दुकान में चोरी की कोशिश
15 अप्रैल : पोस्ता थानाक्षेत्र के रवींद्र सरनी में सीबीआइ अधिकारी बन कर कर्मचारी से 1608.290 किलो सोना ले भागे बदमाश
19 अप्रैल : पोस्ता थानाक्षेत्र के माधो कृष्ठो सेठ लेन में 119.890 ग्राम स्वर्ण आभूषण कर्मचारी से छीनकर ले भागे बदमाश
23 अप्रैल : पोस्ता थानाक्षेत्र के जगमोहन मल्लिक लेन में एक दुकान से 34000 रुपये पर हाथ साफ कर गये बदमाश
6 मई : पोस्ता थानाक्षेत्र के आदि बांसतल्ला में स्वर्ण कर्मचारी पर 2.80 लाख के गहने चुराने का आरोप
हाल ही में पोस्ता इलाके से 2.37 लाख के जेवरात चुराने के दो आरोपियों को कर्नाटक से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली थी. इसका कारण यह था कि जिस शोरूम से गहनों की चोरी हुई थी, वहां सीसीटीवी कैमरे का पोजिशन काफी सही जगह पर था. इसके कारण दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गये थे. शोरूम में सीसीटीवी लगाना ही नहीं, उन्हें ऐसे पोजिशन में लगाना चाहिए, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिले.
इसके पहले दक्षिण कोलकाता के स्वर्ण व्यापारियों संग बैठक की जा चुकी है. अब जल्द मध्य कोलकाता के स्वर्ण व्यापारियों के साथ बैठक करने का निर्देश विभागीय डीसी को दिया गया है, जिससे व्यापारियों को सुरक्षा संबंधित सलाह देकर अपराधिक घटनाओं में कमी लाया जा सके.
विशाल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध), कोलकाता पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement