Advertisement
मनोज कुमार ने किया सरेंडर
कोलकाता : इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के पूर्व अधिकारी मनोज कुमार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देंश दिया है. पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ कमल साहनी नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट […]
कोलकाता : इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के पूर्व अधिकारी मनोज कुमार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देंश दिया है.
पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ कमल साहनी नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी के मालिक ने 75 लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत 28 फरवरी को शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी थी.
शिकायत में 40 लाख रुपये उसके हवाले करने का जिक्र भी किया गया था. इसके बाद शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस के नोटिस पर 24 व 25 अप्रैल को उसने थाने में जाकर जांच के सिलसिले में दो बार अपना बयान दर्ज किया था. दोनों दिन तकरीबन 11 घंटे तक उससे पूछताछ की गयी थी. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे सात दिनों के भीतर सरेंडर करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद उसने बैंकशाल कोर्ट में बुधवार को सरेंडर किया. ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस पहले ही प्रदीप हिरावत नामक मनोज कुमार के एक घनिष्ठ को गिरफ्तार कर चुकी है. मौजूदा समय में वह जमानत पर रिहा है. पूछताछ में उसने रंगदारी मामले में मनोज कुमार के नाम का खुलासा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement