Advertisement
संदेशखाली में तृणमूल व भाजपा समर्थकों में झड़प, गोली चली
घटना में 11 भाजपा समर्थक घायल, दो की हालत गंभीर जमीन दखल को लेकर चल रहा था विवाद कोलकाता. जमीन दखल को लेकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के राजबेड़िया इलाके में शनिवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी. घटना में पांच लोग घायल हो गये. घटना में संजीत नस्कर […]
घटना में 11 भाजपा समर्थक घायल, दो की हालत गंभीर
जमीन दखल को लेकर चल रहा था विवाद
कोलकाता. जमीन दखल को लेकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के राजबेड़िया इलाके में शनिवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी. घटना में पांच लोग घायल हो गये.
घटना में संजीत नस्कर और लतिका नस्कर को गंभीर अवस्था में बसीरहाट अस्पताल में भरती किया गया. घटना के विरोध में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गयी. आरोप है कि भाजपा के पथावरोध के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने पुलिस के सामने गोलीबारी की. घटना में 11 भाजपा कर्मी घायल हो गये. घटना में घायल सात लोगों को इलाज के लिए भरती किया गया है.
क्या है मामला
एक जमीन पर दखल को लेकर काफी समय से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा था. आरोप है कि तृणमूल कर्मियों ने भाजपा के एक महिलाकर्मी समेत दो लोगों के साथ मारपीट की. घटना में घायल संजीत और लतिका नस्कर को अस्पताल में भरती किया गया. बताया जाता है कि संजीत की जमीन को लेकर गत कुछ दिनों से विवाद चल रहा है.
घटना के विरोध में रविवार को संदेशखाली के राजबाड़ी इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया. इलाके में तनाव फैल गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने जबरन अवरोध हटाने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस के सामने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने गोली चलायी. गोली से 11 भाजपाकर्मी घायल हो गये, इनमें इंद्रजीत मंडल और सुबल अधिकारी नामक दो भाजपा समर्थक को कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में भरती किया गया है. पांच भाजपा समर्थकों को बसीरहाट जिला अस्पताल में भरती किया गया है.
तीन को मिनाखा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. भजपा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी ओर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने भाजपा पर घटना में 25 राउंड गोली चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि घटना में कुछ तृणमूल समर्थक भी जख्मी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement