27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच पर गिरे राज्यपाल लगी हल्की चोट

कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी रविवार को गोर्की सदन में एक कार्यक्रम में मंच पर गिर गये. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मंच पर चढ़ रहे थे, तभी माइक और ध्वनि बक्सों के तारों में उनका पैर उलझ गया आैर वह गिर गये. मंच पर मौजूद राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों और अन्य […]

कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी रविवार को गोर्की सदन में एक कार्यक्रम में मंच पर गिर गये. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मंच पर चढ़ रहे थे, तभी माइक और ध्वनि बक्सों के तारों में उनका पैर उलझ गया आैर वह गिर गये. मंच पर मौजूद राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें संभाला. गिरने की वजह से राज्यपाल के सिर में हल्की चोट भी आयी. मंच पर गिरने व चोट लगने के बावजूद राज्यपाल बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए आैर उन्होंने इस घटना को भूल कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के बाद वह अपने काफिले के साथ 8 बजे मिंटो पार्क के पास बेलव्यू क्लिनिक पहुंचे. वहां राज्यपाल के चेहरे व मस्तिष्क का सीटी स्कैन किया गया. यह जानकारी बेलव्यू क्लिनिक के सीइओ प्रदीप टंडन ने दी. उन्होंने बताया सीटी स्कैन की रिपोर्ट रिपोर्ट नॉर्मल है.
डॉक्टरों ने उनकी दांयी आंख के नीचे कटे हुए हिस्सा का प्रथामिक उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. राज्यपाल रात 8.45 बजे अस्पताल से वापस लौटे. उधर, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल को फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें