Advertisement
डीआरएम ने किया हावड़ा स्टेशन का दौरा
बगैर सुरक्षा के स्टेशन का किया निरीक्षण लिया यात्री सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा रविवार की छुट्टी पर रहनेवाले रेलकर्मी भी पहुंचे स्टेशन कोलकाता : हावड़ा रेल मंडल के नये मंडल प्रबंधक एमके गोयल (मन्नु कुमार गोयल) ने रविवार को हावड़ा स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. डीआरएम द्वारा हावड़ा स्टेशन […]
बगैर सुरक्षा के स्टेशन का किया निरीक्षण
लिया यात्री सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा
रविवार की छुट्टी पर रहनेवाले रेलकर्मी भी पहुंचे स्टेशन
कोलकाता : हावड़ा रेल मंडल के नये मंडल प्रबंधक एमके गोयल (मन्नु कुमार गोयल) ने रविवार को हावड़ा स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. डीआरएम द्वारा हावड़ा स्टेशन का निरीक्षण करने की खबर लगते ही स्टेशन पर तैनात अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही.
रविवार को छुट्टी पर रहनेवाले ज्यादातर अधिकारी भी स्टेशन पर तैनात देखे गये. स्टेशन पर पहुंचते ही मंडल रेल प्रबंधक ने बगैर सुरक्षा के स्टेशन का निरीक्षण करने की इच्छा जतायी. मंडल रेल प्रबंधक ने हावड़ा स्टेशन के ओल्ड और न्यू कॉम्प्लेक्स के सभी प्लेटफॉर्मों, कोकण एरिया, यात्री प्रतीक्षालय और यात्री निवास का निरीक्षण किया. सभी आरक्षण काउंटरों पर भी पहुंचे और वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. स्टेशन की साफ-सफाई के साथ शौचालयों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर पेयजल की उपलब्धता व उसकी गुणवत्ता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन के यार्ड एरिया के साथ कोचीन एरिया का भी निरीक्षण कर ट्रेनों की मरम्मत व रख-रखाव व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली.
मंडल रेल प्रबंधक श्री गोयल ने स्टेशन के अधिकारियों से स्टेशन के सभी प्रवेश, निकास और सुरक्षा के लिए किये गये इंतजाम के बारे में भी आरपीएफ अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement