यह जानकारी अस्पताल के सीईओ प्रदीप टंडन ने दी. वाममोरचा की पार्षद रत्ना राय मजूमदार ने आरोप लगाया कि नारद कांड के एफआइआर नाम आने के बाद डिप्टी मेयर अपनी गिरफ्तारी को लेकर भयभीत हैं. इसलिए वह सीबीआई से बचने के लिए अस्पताल में दाखिल हो गये हैं. उधर, डिप्टी मेयर की बेटी साना अहमद ने कहा कि उनके पिता बीमार हैं.
उनको लेकर राजनीति करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि डिप्टी मेयर इससे पहले भी गत महीने उक्त समस्याओं को लेकर अस्पताल में भर्ती कराये गये थे.