Advertisement
अगली बार बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार : राजनाथ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति व लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : अगली बार भाजपा सरकार. भाजपा का लक्ष्य अब बंगाल में सरकार बनाना है. भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए राजनाथ सिंह शुक्रवार को महानगर दौरे पर आये […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति व लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : अगली बार भाजपा सरकार. भाजपा का लक्ष्य अब बंगाल में सरकार बनाना है. भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए राजनाथ सिंह शुक्रवार को महानगर दौरे पर आये हुए थे. महानगर आगमन के बाद उन्होंने दो चरणों में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों व नेताओं के साथ बैठक की. कांथी दक्षिण में हुए उपचुनाव में भाजपा के जनाधार में हुई वृद्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की होगी. अगर हम संसद में चार से चार सौ तक जा सकते हैं, तो बंगाल में भी तीन से तीन सौ तक आंकड़ा हासिल कर सकते हैं.
मदद करने को तैयार है केंद्र
वहीं, पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे राजनीतिक हिंसा व विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां राजनीतिक हिंसा नहीं होती. राजनीतिक हिंसा व सुशासन एक साथ नहीं हो सकते. किसी भी राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है, लेकिन राज्य सरकार अगर कानून-व्यवस्था ठीक से नहीं संभाल पा रही है, और वह केंद्र से इस संबंध में मदद मांगती है, तो केंद्र हर सहयोग करने को तैयार है. शुक्रवार को राजनाथ सिंह अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी आॅडिटोरियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
विकास में सहयोग करें राज्य सरकारें
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संघीय ढांचे को मानते हुए पूरे देश का विकास करना चाहती है. इसलिए राज्यों को भी चाहिए कि वे केंद्र सरकार का सहयोग करें. केंद्र सरकार कई नयी योजनाएं जैसे स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत अभियान आदि शुरू करने जा रही है और इसके लिए राज्यों का सहयोग चाहिए. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम बंगाल में अगली सरकार लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करते हुए बनायेंगे. रामनवमी के अवसर पर आरएसएस व अन्य संगठनाें द्वारा तलवार लेकर निकाले गये जुलूस के संबंध में उन्होंने कहा कि हर एक धर्म की एक परंपरा होती है और राज्य सरकार को सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इस प्रकार के आयोजन के लिए सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संघीय ढांचे को बरकरार रखते हुए देश का विकास करना चाहती है.
बोले केंद्रीय गृहमंत्री : तृणमूल से कोई समझौता नहीं अफवाहों पर न दें ध्यान
माकपा व कांग्रेस फैल रहे अफवाह
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से किसी भी प्रकार के ‘गुप्त समझौते’ को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल के साथ भाजपा का कोई समझौता नहीं है और ना होगा. इस प्रकार के झूठे अफवाह माकपा व कांग्रेस द्वारा फैलायी जा रही है. शुक्रवार को बालीगंज में पार्टी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने पदाधिकारियों को इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबाेधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने का आह्वान किया है. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति पर रिपोर्ट पेश की है. किस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज किये जा रहे हैं, इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री को सौंपी गयी है और उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement