Advertisement
उच्च माध्यमिक में नयी पद्धति लागू होने से छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी
एचएस में अंक विभाजन के लिए नयी पद्धति शुरू करने का प्रस्ताव काउंसिल ने शिक्षा मंत्री को भेजा कोलकाता : कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा व कक्षा 12वीं की टेस्ट परीक्षा को समान महत्व देने के लिए पश्चिम बंगाल, उच्च माध्यमिक काउंसिल ने अगले साल से अंकों की विभाजन प्रणाली में बदलाव करने का जो […]
एचएस में अंक विभाजन के लिए नयी पद्धति शुरू करने का प्रस्ताव काउंसिल ने शिक्षा मंत्री को भेजा
कोलकाता : कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा व कक्षा 12वीं की टेस्ट परीक्षा को समान महत्व देने के लिए पश्चिम बंगाल, उच्च माध्यमिक काउंसिल ने अगले साल से अंकों की विभाजन प्रणाली में बदलाव करने का जो प्रस्ताव तैयार किया है, इससे छात्रों में नियमित उपस्थिति को लेकर गंभीरता आयेगी. अभी स्कूल के 11वीं के कई छात्र स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं. वे 11वीं की परीक्षा को हल्के में लेते हैं. यह निर्णय लागू होने के बाद स्कूल को छात्रों को नियंत्रित करने का पावर मिल जायेगा. ऐसी राय व्यक्त कर रहे हैं, स्कूल के हेडमास्टर.
कुछ हेडमास्टरों का मानना है कि छात्रों को प्रतिदिन उपस्थित होने के लिए कहा जाता है. उपस्थिति कम होने पर छात्रों को चेतावनी दी जाती है, उनसे दंड के रूप में 150 रुपये भी लिये जाते हैं, फिर भी वे इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं. यह नयी अंक विभाजन प्रणाली लागू होने से छात्रों में नियमित कक्षा में आने के लिए रुचि बढ़ेगी. 11वीं की परीक्षा के पेपर व कॉपी काउंसिल तैयार करती है, लेकिन उत्तर-पुस्तिकाएं स्कूल के शिक्षक ही जांचते हैं. अब इसके मार्क्स अगर 12वीं की फाइनल परीक्षा में जोड़ने की नीति बन जाती है, तो छात्र 11वीं कक्षा में गंभीर होंगे. छात्र मार्क्स पाने की लालच में नियमित उपस्थित होंगे.
गाैरतलब है कि शुक्रवार को उच्च माध्यमिक काउंसिल ने राज्य के शिक्षा मंत्री के पास यह प्रस्ताव भेजा है कि 11वीं की फाइनल परीक्षा व 12वीं की टेस्ट परीक्षा (सेंटअप) के 10 मार्क्स उच्च माध्यमिक के फाइनल रिपोर्ट कार्ड में जोड़े जाने की व्यवस्था होनी चाहिए. मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी जायेगी. शिक्षकों का तर्क है कि छात्र 12वीं की परीक्षा बोर्ड होने के कारण काफी गंभीरता से लेते हैं, लेकिन 11वीं की परीक्षा को बहुत हल्के में लेते हैं. जब अंकों का विभाजन अलग तरह से होगा, तो पढ़ाई के प्रति छात्रों के सोच में भी बदलाव आयेगा. हम चाहते हैं कि छात्र 11वीं की परीक्षा में भी अच्छे अंकों के साथ सफल हों व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी अव्वल रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement