10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों क्रेडिट कार्ड बनवा लगाया लाखों का चूना

कोलकाता. बैंक से दर्जनों क्रेडिट कार्ड बनवा कर लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने उत्तर 24 परगना से एक बैंक कर्मचारी, एक पेट्रोल पंप के मालिक व एक कपड़ा दुकान के मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक फर्जी […]

कोलकाता. बैंक से दर्जनों क्रेडिट कार्ड बनवा कर लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने उत्तर 24 परगना से एक बैंक कर्मचारी, एक पेट्रोल पंप के मालिक व एक कपड़ा दुकान के मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक फर्जी कंपनी बना उसके फर्जी कर्मचारियों के नाम पर दर्जनों सैलरी अकाउंट खुलवा लिये. इसके बाद बैंक से क्रेडिट कार्ड निकाल कर उसके सहारे नौ लाख 90 हजार रुपये चपत कर गये.

इसकी भनक लगने पर शेक्सपीयर सरणी थाने में बैंक की प्रमुख शाखा की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उत्तर 24 परगना के ‍विभिन्न इलाकों से सइयद अरमान अली (34), बिनय देबनाथ (36), रिंटू पांडेय (30), अभिषेक पाल (28), कार्तिक अधिकारी (49) और अमित लाला (38) को गिरफ्तार किया. आरोपियों में तीन लोगों को 24 मार्च तक और अन्य तीन को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.

कैसे लगाया बैंक को चूना
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी कागजात तैयार कर इस गिरोह ने कम्प्यूटर साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक एक कंपनी खोली. इस कंपनी में कागजों में कई कर्मचारियों को भी दिखाया गया. उन कर्मचारियों के नाम पर बैरकपुर स्थित एक गैर सरकारी बैंक की शाखा में सैलरी अकाउंट खुलवाये गये. एक दो महीने तक उसमें सैलरी के तौर पर रुपये भी डाले गये. जो बाद में निकाल लिये गये. इसके बाद इन अकाउंट के बदले उस बैंक से कर्मचारियों के नाम पर क्रेडिट कार्ड निकाले गये. उन क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाल कर बैंक को नौ लाख 90 हजार रुपये का चूना लगाया गया. जांच करने पर सभी कागजात फरजी पाने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज हुई, जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें