Advertisement
सराहनीय: सहयात्री युवक ने दिया सूझबूझ का परिचय, छात्रा की बचायी अस्मत
हावड़ा: बदनामी से तंग आकर ट्रेन से कोलकाता भाग रही एक छात्रा को उसी ट्रेन में सवार एक युवक ने बचा लिया. पुलिस की मदद से छात्रा के पिता को खबर दी गयी. बेटी के मिलने की खबर मिलते ही परिवार के लोग थाना पहुंचे. बेटी को सुरक्षित देख कर माता-पिता ने राहत की सांस […]
हावड़ा: बदनामी से तंग आकर ट्रेन से कोलकाता भाग रही एक छात्रा को उसी ट्रेन में सवार एक युवक ने बचा लिया. पुलिस की मदद से छात्रा के पिता को खबर दी गयी. बेटी के मिलने की खबर मिलते ही परिवार के लोग थाना पहुंचे. बेटी को सुरक्षित देख कर माता-पिता ने राहत की सांस ली आैर साथ लेकर घर रवाना हो गये. छात्रा ओड़िशा के कटक की रहनेवाली है. वह घर से भाग कर कोलकाता आने के लिए फलकनामा एक्सप्रेस से रवाना हुई थी. छात्रा की घबराहट को देख युवक को शक हुआ. उसने किसी बात की परवाह नहीं करते हुए पुलिस की मदद से छात्रा को घर भेज दिया.
परेशान होकर छोड़ा था घर
बेवजह बदनामी की मार झेल रही छात्रा ने घर से भागने का मन बनाया. रविवार को वह बिना किसी को बताये घर से निकली और कटक स्टेशन पहुंची. वहां से वह हावड़ा गामी फलकनामा एक्सप्रेस में बिना टिकट लिये बैठ गयी. सामने की सीट पर बैठे 24 साल के युवक शेख असराफुल को उस पर शक हुआ. पीड़िता उससे बार-बार पूछ रही थी कि कोलकाता ट्रेन कब पहुंचेगी. उसकी बेचैनी को देख ट्रेन में उसे कुछ यात्री गलत निगाहों से घूर रहे थे. खतरा भांप युवक ने उससे बातचीत शुरू की. छात्रा ने उसे पूरी घटना से अवगत कराया. युवक ने पीड़िता से पूछा कि कोलकाता में वह किसके पास जा रही है, छात्रा ने बताया कि कोलकाता में उसका कोई रिश्तेदार नहीं है. बस यूं ही वह जा रही है.
छात्रा को असुरक्षित देख अपने घर ले गया युवक
मालूम नहीं कि किस्मत में क्या लिखा है. असराफुल ने उसे घर वापस जाने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. युवक ने रविवार रात अपने घर पर ठहरने की बात कही. छात्रा जाने के लिए तैयार हो गयी. असराफुल उसे लेकर अपने घर बागनान के कल्याणपुर पहुंचा व अपनी मां को घटना की जानकारी दी.
कॉलेज के साथी ने किया बदनाम, घरवालों ने की पिटाई
18 वर्षीय छात्रा ओड़िशा के कटक स्थित भुवनंदा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल में प्रथम वर्ष की छात्रा है. पीड़िता के बयान के अनुसार, उसी कॉलेज के एक छात्र ने पूरे कॉलेज में उसे बदनाम किया. बात इस हद तक बिगड़ गयी कि प्रबंधन ने अभिभावक को बुलाया व छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया. कॉलेज से निकालने के बाद पिता ने उसकी पिटाई कर दी. घर से निकलना बंद कर दिया. इलाके के लोग भी ताना मारने से नहीं चुके.
बागनान थाना को दी जानकारी, पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा
सोमवार सुबह युवक बागनान थाना पहुंचा व ड्यूटी ऑफिसर को छात्रा के बारे में बताया. बागनान थाना की पुलिस सिविल ड्रेस में असराफुल के घर पहुंची व उससे बातचीत कर उसके घर का पता जाना. पीड़िता ने बताया कि उसका घर कटक के टेंगी थाना अंतर्गत है. बागनान पुलिस ने टेंगी थाना की पुलिस से संपर्क साधा. उक्त थाने में छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गयी थी. टेंगी थाना की ओर से छात्रा के परिजनों से संपर्क किया गया. बेटी की खबर मिलते ही परिजन बागनान थाना पहुंचे व बेटी को साथ लेकर घर रवाना हो गये. असराफुल ने बताया कि ट्रेन में उसके दिमाग में यही खौफ था कि कहीं फिर एक निर्भया कांड नहीं घट जाये. यही सोच कर वह बिना सोचे-समझे उसे अपने घर ले आया. बागनान थाना ने असराफुल का आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement