जूनियर डाॅक्टरों पर शव परिजनों को देने से इनकार करने का आरोप
Advertisement
मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट
जूनियर डाॅक्टरों पर शव परिजनों को देने से इनकार करने का आरोप कोलकाता : कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के शव को जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के हवाले करने से इनकार […]
कोलकाता : कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के शव को जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के हवाले करने से इनकार किया था. सूत्रों के अनुसार बेनियापुकुर इलाका निवासी पापरी मुखर्जी को सांस की तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भरती कराया गया था. शनिवार तड़के उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हुई. इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के बीच झड़प हुई. घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने शव को परिजनों के हवाले करने से इनकार कर दिया. वहीं मृतका के तीन परिजनों को अस्पताल में जबरन रोक कर रखा.
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. अस्पताल अधीक्षक पी वरण मुखर्जी ने किसी भी चिकित्सकीय लापरवाही से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मृतका के शव और परिजनों को रोका नहीं गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement