10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा में आनंद की अनुभूति

महावीर सेवा सदन के मेगा आर्टिफिसियल लिंब डिस्ट्रिब्यूशन कैंप का उदघाटन करते हुए बोले राज्यपाल संस्था के सीपी चिल्ड्रेन वेलफेयर यूनिट (एक्सटेंशन) का भी किया लोकार्पण कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने इकबालपुर लेन स्थित महावीर सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को मेगा आर्टिफिसियल लिंब डिस्ट्रिब्यूशन कैंप का उदघाटन किया. संस्था के सेवा […]

महावीर सेवा सदन के मेगा आर्टिफिसियल लिंब डिस्ट्रिब्यूशन कैंप का उदघाटन करते हुए बोले राज्यपाल
संस्था के सीपी चिल्ड्रेन वेलफेयर यूनिट (एक्सटेंशन) का भी किया लोकार्पण
कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने इकबालपुर लेन स्थित महावीर सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को मेगा आर्टिफिसियल लिंब डिस्ट्रिब्यूशन कैंप का उदघाटन किया. संस्था के सेवा कार्यों को देखने के बाद राज्यपाल ने कहा कि ऐसे कार्यों से सेवा के साथ आनंद की अनुभूति होती है. सुकून मिलता है कि जो कभी चल नहीं पा रहे थे, वे आज न सिर्फ चल पा रहे हैं, बल्कि दौड़ने लगे हैं.
राज्यपाल ने इस अवसर पर सदन के नये सेवा प्रकल्प सीपी चिल्ड्रेन वेलफेयर यूनिट (एक्सटेंशन) का लोकापर्ण भी किया. सेवा व्रती आचार्य श्री चंदनाजी ने समारोह को अपना पावन सान्निध्य प्रदान किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित पद्मविभूषण डीआर मेहता (संरक्षक, महावीर सेवा सदन) ने कहा कि संस्था द्वारा साढ़े तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास उल्लेखनीय और अनुकरणीय है. समारोह में मेगा आर्टिफिसियल लिंब डिस्ट्रिब्यूशन कैंप के सौजन्यकर्ता कनकलता संतोष दुगड़ फाउंडेशन के संतोष दुगड़, सोहनराज सिंघवी, विनोद बागड़ोदिया, प्रदीप सिंघी, कवि रामेश्वरनाथ मिश्र ‘अनुरोध’ सहित अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. समारोह के अंतर्गत संस्था से कृत्रिम हाथ-पैर और कैलिपर पानेवाले दिव्यांगों ने जब चल कर दिखाया, तो सभी के चेहरे पर आत्मिक सुकून के भाव दिखे.
राज्यपाल केशरी नीथ त्रिपाठी द्वारा लिखी गयीं पंक्तियां ‘शून्य जीवन में चलो, खुशियां बिखेरो।। क्या करेंगे जो मिला पास रख कर, चल न पाये जो उन्हें पांव दें दें।।’ का उल्लेख करते हुए संयोजिका डॉ तारा दुगड़ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन की भूमिका रखी. संस्थापक अध्यक्ष जसवंत सिंह ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी. अध्यक्ष विजय सिंह चोरड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सचिव रणजीत सिंघी, हमीरमल सेठिया, दिनेश चोरड़िया, डॉ बीके नेवटिया व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें