27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड को साफ रखने के लिए मिल कर करना होगा काम

कोलकाता : आमलोग और प्रशासन यदि अपनी जिम्मेवारी का सही तरीके से निर्वहन करें तो वार्ड में कहीं गंदगी नहीं दिखेगी. साफ-सफाई से डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है. स्वच्छता के लिए सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. साफ-सफाई से संबंधित योजनाएं पूरी करने के लिए […]

कोलकाता : आमलोग और प्रशासन यदि अपनी जिम्मेवारी का सही तरीके से निर्वहन करें तो वार्ड में कहीं गंदगी नहीं दिखेगी. साफ-सफाई से डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है. स्वच्छता के लिए सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. साफ-सफाई से संबंधित योजनाएं पूरी करने के लिए राशि का कोई अभाव नहीं है. जरूरत है नियमित रूप से इलाकों की सफाई करने की. स्वच्छता अभियान में निगम और जनता मिल कर काम करना होगा, तभी सफलता मिलेगी.
ये बातें प्रभात खबर की ओर से स्वच्छता अभियान पर आयोजित परिचर्चा में महानगर के 29 नंबर वार्ड के लोगों ने कही. परिचर्चा का आयोजन कैनल ईस्ट रोड स्थित नेताजी सुभाष पार्क में कहीं. सामाजिक संस्था के पदाधिकारी संजीव तांटी ने कहा है कि सबसे पहले हमें किसी की आलोचना करने से बचना चाहिए. इस बात पर ध्यान दें कि हम क्या कर रहे हैं? प्रशासन के साथ आमलोगों की भागीदारी भी काफी अहम है. हमें आस-पड़ोस के इलाकों को भी स्वच्छ रखने की मानसिकता रखनी होगी. मोहम्मद मन्ना का कहना है कि महानगर के वार्ड नंबर 29 में साफ-सफाई का अंदाजा यहां आने से ही लग सकता है. निगम और स्थानीय पार्षद को वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
इलाके के सफाईकर्मी समय पर कार्य नहीं करते हैं. स्वच्छता के प्रति निगम, प्रशासन के साथ जनता को भी जागरूक होना होगा. मोहम्मद कुदुस ने दावा किया है कि गत चार वर्षों में इलाके की साफ-सफाई बेहतर हुई है. इसमें स्थानीय पार्षद का अहम योगदान है. मोहम्मद शमीम अख्तर का कहना है कि इलाके में युवाओं का कई ऐसा दल है जो साफ-सफाई के लिये अभियान चलाता है, लेकिन समस्या यह है कि यदि स्थानीय लोग इस कार्य में मदद नहीं करेंगे तो क्या इलाका स्वच्छ हो सकता है? सफाई के लिए निगम, प्रशासन और आम लोगों का संयुक्त योगदान व सहयोग काफी अहम है. राम स्वरूप राम ने बताया कि इलाके में ऐसे लोग भी हैं जो शौचालय रहते हुए भी खुले में शौच के लिए जाते हैं. हमें ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी मानसिकता बदलनी होगी.
स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा. सामाजिक कार्यकर्ता नूर जहां बेगम ने कहा है कि वार्ड में साफ-सफाई की की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर हुई है. स्थानीय पार्षद की निगरानी में इलाके में सफाई कार्य किया जाता है. मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि इलाके में सफाईकर्मियों की काफी कमी है. इस समस्या को दूर करना होगा. मोहम्मद इरफान अली ने कहा- हमें अपनी सोच बदलनी होगी. निगम और लोगों को मिलकर इलाके को स्वच्छ बनाने की पहल करनी होगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कोरी, परवेज अख्तर, मोहम्मद हैदर, शहनवाज आलम, हरिनाथ राम, कृष्णा राम, बाल्मिकी दास, प्रेम चंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, सोनाली मुखर्जी, कविता दत्ता, जोहरा खातुन आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें