11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री की कड़ी चेतावनी, नहीं चलेगी लूट-खसोट

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में यह एलान कर दिया है कि इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम की लूट-खसोट नहीं चलेगी. बुधवार को टाउनहॉल में महानगर व आसपास के इलाकों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में यह एलान कर दिया है कि इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम की लूट-खसोट नहीं चलेगी. बुधवार को टाउनहॉल में महानगर व आसपास के इलाकों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही व मनमानी की जाती है. मरीजों से अधिक बिल वसूला जाता है.
यहां तक कि पैसे नहीं दिये जाने पर अस्पताल प्रबंधन परिजनों को शव तक ले जाने नहीं देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह काफी दिनों से प्राइवेट अस्पतालों के साथ इन मुद्दों पर बैठक करना चाहती थीं. सीएमआरआइ की घटना के बाद यह बैठक जरूरी हो गयी थी. किसी की मौत पर परिजनों का दुखी होना स्वाभाविक है, पर कानून हाथ में लिये जाने का समर्थन नहीं किया जा सकता है.
निजी अस्पतालों के संबंध में सीएम का दावा
1. बिल बढ़ा कर बनाते हैं
2. इलाज में लापरवाही व गफलत की शिकायत
3. तय पैकेज से इतर भी लेते हैं अतिरिक्त पैकेज
4. पैसे के लिए शव घरवालों को नहीं दिया जाता
5. बगैर इलाज के बनाते हैं बिल
6. महंगा टेस्ट करवाने के लिए डालते हैं दबाव
7. महंगा टेस्ट करवाने पर अस्पतालों को कमीशन
8. बगैर जरूरत वेंटिलेशन व ऑपरेशन थियेटर में भेजना
9. सरकारी बीमा योजना में शामिल होने से आना-कानी
10. मरीजों को इलाज का विवरण नहीं दिया जाता
11. सरकार की ओर से जमीन दिये जाने के बावजूद गरीबों को कोई लाभ नहीं दिया जाता
12. बांग्लादेशी मरीजों से अत्यधिक बिल की वसूली
13. तृणमूल सांसद को थमाया 35 लाख का बिल
14. पैसा नहीं होने पर इलाज के बगैर मरीज को वापस कर देना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें