कोलकाता : तृणमूल, माकपा व कांग्रेस से भाजपा में शामिल होनेवालों के लिए प्रदेश भाजपा ने ‘विशेष सेल’ का गठन करने की योजना बनायी है. प्रदेश भाजपा की ओर से प्रत्येक जिले में इस प्रकार के सेल का गठन करने का फैसला किया गया है. प्रत्येक जिले के अध्यक्ष व राज्य कमेटी के नेताओं को लेकर यह सेल गठित होगा और इसका दायित्व राज्य स्तर के वरिष्ठ नेता को दिया जायेगा. अन्य पार्टी के नेता व समर्थक इस सेल के माध्यम से भाजपा नेताओं से संपर्क कर सकते हैं और सेल के माध्यम से जल्द से जल्द पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि भाजपा में शामिल होने
के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के साथ, माकपा व कांग्रेस के हजारों समर्थक और नेता इच्छा जाहिर कर रहे हैं. प्रत्येक जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं. लेकिन हम लोग सभी को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे. जिन नेताओं की छवि समाज में बेहतर व पारदर्शी है, उनको ही भाजपा में शामिल किया जायेगा.
इसलिए भाजपा की ओर से प्रत्येक जिले में सेल का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही विरोधी पार्टी के नेता भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं और तृणमूल, माकपा व कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का क्रम जारी है. इसलिए भाजपा अब लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने से पहले उनके बारे में जांच करेगी. स्थानीय नेताओं से जानकारी मिलने के बाद ही उनको पार्टी में शामिल किया जायेगा.