हालांकि बैठक में एसोसिएशन का कोई शामिल नहीं था. गौरतलब है कि सीएमआरआइ अस्पताल के बाद गुरुवार की देर रात एसएसकेएम अस्पताल में हंगामा व जूनियर डॉक्टरों से मारपीट की घटना घटी थी. हावड़ा निवासी दिलीप मुखोपाध्याय को अस्पताल में भरती करवाने के लिए कुछ लोग एसएसकेएम अस्पताल लाये थे. बेड खाली नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसे भरती लेने में असमर्थता जतायी गयी.
आरोप के अनुसार इस मसले को लेकर मरीज के परिजन अस्पतालकर्मियों से बहस करने लगे. बात तब बिगड़ गयी जब जूनियर डॉक्टरों से मारपीट की जाने लगी. सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. इस घटना के बाद गुरुवार दोपहर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा अस्पताल से दलाल राज के खात्मे की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई. इस दौरान अस्पताल में विशेष कर रात में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाये जाने पर विचार हुआ.