इसकी लंबाई 565 मीटर और 525 मीटर होगी. निर्माण कार्य का जिम्मा हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स को सौंपा गया है. फ्लाइओवर के निर्माण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि सेफ ड्राइव- सेव लाइफ के लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसी के तहत हावड़ा ट्रैफिक पुलिस को तीन लाख रुपये से अधिक राशि आवंटित की जा चुकी है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि हावड़ा के विकास के हावड़ा स्टेशन के नजदीक 65 करोड़ की लागत से एक केंद्रीय बस टर्मिनस बनाया जायेगा. हावड़ा नगर निगम द्वारा बनाए जानेवाले इस बस टर्मिनस के लिए परिवहन विभाग ने 20 करोड़ रुपये दे दी है. इससे पहले सांतरागाछी में 24*7 सीसीटीवी लिंक ट्रैफिक व्यवस्था, सीसीटीवी की निगरानी में लाइसेंस व सीएफ व्यवस्था सहित कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मंत्री राजीव बनर्जी, सांसद प्रसुन बनर्जी, मेयर रथीन चक्रवर्ती, डब्लूबीटीआईडीसीएल के चेयरमैन दिनेश बजाज, परिवहन सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, डीएम चैताली चक्रवर्ती, विधायक ब्रजमोहन मजुमदार सहित कई पार्षद उपस्थित थे.