इसके बाद एनएसजी ने राज्य सरकार को नवान्न की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी थी. नवान्न समेत पूरे मंदिरतला इलाके में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था. एनएसजी के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए नवान्न एवं आसपास के इलाके में अत्याधुनिक ऑप्टिक फाइबर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है.
यह आम सीसीटीवी कैमरों से अलग होते हैं. रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे लोगों को नजर आ जाते हैं. इसलिए अपराधी उन्हें देखते ही सतर्क हो जाते हैं, पर ऑप्टिक फाइबर सीसीटीवी कैमरे नजर नहीं आते हैं. इन कैमरों को लगाने के लिए 2.70 करोड़ रुपये का फंड मंजूर कर लिया गया है. जल्द की कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.