भारतीय जनता पार्टी के किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण पाल, बांग्ला फिल्म की कलाकार देविका मुखर्जी, ज़िला भाजपा अध्यक्ष देबांजल चटर्जी, भाजपा नेता उमेश राय, जगतबल्लवपुर मंडल- 2 के अध्यक्ष सोमेंद्र नाथ कनार, ज़िला महासचिव शुभेंदु चक्रवर्ती, पूर्व मंडल अध्यक्ष निशित पंडित, ज़िला सचिव सुमित पारूई, सुरेंद्र जैन और जयंत दास ने राज्य सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया.
भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को गब्बर सिंह कहा है तो मुख्यमंत्री जान लें कि यहां से 50- 50 कोस दूर गांव में जब कोई तृणमूल कार्यकर्ता गरीबों को लूटेगा, तो जनता बोलेगी कि बेटा भाग जाओ, नहीं तो नरेंद्र मोदी आ जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्ध योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि की जानकारी देते हुए बंगाल में हो रहे मुस्लिम तुष्टीकरण का विरोध किया. सभा के माध्यम से भाजपा में शामिल होनेवालों में 250 महिलाएं थीं.