जिन कॉलेजों में यह सिस्टम काम नहीं कर रहा है, उसको फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. चारुचंद्र कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुकमल दत्त ने बताया कि कॉलेजों में नियमित उपस्थिति पर शिक्षा मंत्री जोर दे रहे हैं. इस नजरिये से यह प्रणाली शुरू की गयी है.
इससे शिक्षकों में काम के प्रति गंभीरता व जिम्मेदारी बढ़ेगी. जोगमाया देवी कॉलेज के एक शिक्षक ने कहा कि पहले शिक्षक रजिस्टर में आकर हस्ताक्षर करते थे. अब बायोमेट्रिक सिस्टम के बाद पंक्चुअलिटी का भी ध्यान रखा जा रहा है. शिक्षक समय पर आयेंगे, तो कक्षाएं भी समय पर शुरू की जा सकती हैं. जिन कॉलेजों में अब तक यह व्यवस्था नहीं की गयी है, वहां शीघ्र इसे शुरू करने की हिदायत शिक्षा विभाग द्वारा दी गयी है. साथ ही नियमित उपस्थिति के लिए भी साफ ताैर पर शिक्षकों को चेतावनी दी जा रही है.