29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्नान की हालत स्थिर, अपोलो भेजे गये

विमान बनर्जी व पार्थ ने की मुलाकात आज लगाया जा सकता है स्थायी पेस मेकर कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान की हालत स्थिर बनी हुई है. बेहतर चिकित्सा के लिए मन्नान को सॉल्टलेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा में बीमार पड़ने के […]

विमान बनर्जी व पार्थ ने की मुलाकात

आज लगाया जा सकता है स्थायी पेस मेकर

कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान की हालत स्थिर बनी हुई है. बेहतर चिकित्सा के लिए मन्नान को सॉल्टलेक स्थित अपोलो हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा में बीमार पड़ने के बाद कांग्रेस के नेता मन्नान को तत्काल लेनिन सरणी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके हर्ट में ब्लॉकेज होने के कारण अस्पताल में देर रात अस्थायी पेस मेकर लगाया गया. गुरुवार दोपहर 12.22 बजे उन्हें सॉल्टलेक के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया. डॉ शुभ्र बनर्जी के नेतृत्व में अस्पताल के आइसीयू में 110 नंबर बेड पर मन्नान को रखा गया है.

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनके हर्ट में ब्लॉकेज है. इसे स्थिर रखने के लिए शुक्रवार उनके हर्ट में स्थायी पेस मेकर लगाने के विषय पर विचार किया जा रहा है. उधर, विधानसभा में संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी व अध्यक्ष विमान बनर्जी अस्पताल पहु‍ंच कर अब्दुल मन्नान से मुलाकात की. पार्थ चटर्जी ने अस्पताल के बाहर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा में मन्नान के साथ किसी प्रकार की हाथपाई नहीं हुई थी. मन्नान के हर्ट में पहले से एक ब्लॉकेज था. पहले से वह शायद इलाज नहीं करवा रहे थे, इसलिए उनकी तबीयत बिगड़ी. मन्नान संसदीय राजनीति के एक अच्छे नेता हैं. उनके बिना विधानसभा में अच्छा नहीं लग रहा है. बुधवार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन विधानसभा में 12 सुरक्षा कर्मी घायल हुए थे. अध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि मैं मन्नान की अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से कामना करता हूं.

मन्नान हैं मेरे गुरु : दिलीप घोष

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के कक्ष में जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. श्री घोष ने कहा कि मन्नान एक वरिष्ठ विधायक हैं. संसदीय राजनीति का उन्हें बहुत लंबा अनुभव है.

जब वह पहली बार विधानसभा पहुंचे थे तब उन्होंने मन्नान से कहा था कि उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वास्तव में वह उनके गुरु हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक औ आदर्श को लेकर मतभेद होने के बावजूद वह उनका सम्मान करते हैं. संसदीय राजनीति में कोई निजी दुश्मन नहीं होता, बल्कि विचारों का मतभेद होता है. वह उनके शीघ्र स्वस्थ व दीघार्यु होने की कामना करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें