7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कैंसर दिवस पर सेमिनार में बोले डॉ मेमन चंडी, 2020 तक 17.3 लाख नये मरीज होंगे

कोलकाता. जीवन शैली में बदलाव के कारण देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्ष 2020 तक भारत कैंसर का गढ़ बन कर उभरेगा. वर्ष 2020 तक देश में कैंसर के लगभग 17.3 लाख नये मामले पाये जा सकते हैं, जबकि इस जानलेवा बीमारी से लगभग 8.8 लाख लोगों की मौत हो […]

कोलकाता. जीवन शैली में बदलाव के कारण देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्ष 2020 तक भारत कैंसर का गढ़ बन कर उभरेगा. वर्ष 2020 तक देश में कैंसर के लगभग 17.3 लाख नये मामले पाये जा सकते हैं, जबकि इस जानलेवा बीमारी से लगभग 8.8 लाख लोगों की मौत हो सकती है. भारत के लिए ये चौंकानेवाले तथ्य हैं. इसलिए इस बामीरी की रोकथाम के लिए समाज के सभी स्तर के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
ये बातें टाटा मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉ मेमन चंडी ने कहीं. वह विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अस्पताल परिसर में आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि भारत में स्तन, फेफड़े व सर्वाइकल कैंसर के मामले अधिक देखे जा रहे हैं.

महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम जानलेवा बीमारी है. डॉ चंडी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत में कैंसर से ग्रसित मरीजों में मात्र 12.5 फीसदी लोगों को ही इलाज करवाने का मौका मिलता है. डॉ चंडी ने कहा कि कैंसर के लगभग 99 फीसदी मामलों में इलाज संभव है, बर्शते सही समय पर इलाज शुरू हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें