अभिभाषण में भांगड़ कांड व कानून व्यवस्था का जिक्र नहीं होने का विरोधी दलों ने विरोध किया है. वाममोरचा के विधायकों ने प्ले कार्ड लेकर विधानसभा पहुंचे और अभिभाषण के दौरान निरीह ग्रामीणों पर गोली चलाने व जबरन जमीन दखल के खिलाफ नारेबाजी की. अभिभाषण समाप्त होने के बाद राज्यपाल के रास्ते और उनकी गाड़ी के समक्ष वाममोरचा के विधायकों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया और भांगड़ कांड के मामले में न्याय की मांग की.
Advertisement
विधानसभा: बजट सत्र के आरंभ में अभिभाषण में बोले राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, नोटबंदी का राज्य पर पड़ा प्रभाव
कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि नोटंबदी का पश्चिम बंगाल पर प्रभाव पड़ा है. बड़ी संख्या में लोगों को कठिनाई और मुसीबतों का सामना करना पड़ा. राज्य सरकार का मानना है कि इससे राज्य के राजस्व की आय में गिरावट आयेगी. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र के आरंभ में अभिभाषण […]
कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि नोटंबदी का पश्चिम बंगाल पर प्रभाव पड़ा है. बड़ी संख्या में लोगों को कठिनाई और मुसीबतों का सामना करना पड़ा. राज्य सरकार का मानना है कि इससे राज्य के राजस्व की आय में गिरावट आयेगी. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र के आरंभ में अभिभाषण के दौरान ये बातें कहीं.
श्री त्रिपाठी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण राज्य के लाखों श्रमिकों की नौकरी चली गयी तथा जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. लघु व मध्यम श्रेणी के उद्योग जैसे बीड़ी, जूट, चाय श्रमिक, ट्रेडर्स, दुकानदार व गैर संगठित क्षेत्र के श्रमिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सहकारिता पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. नकद के अभाव में कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हुआ. नकद निकासी पर नियंत्रण व बैंक में नकद की कमी के कारण लोगों को वेतन देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इन मुसीबतों के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों पर नोटबंदी का प्रभाव कम पड़े. इसे लेकर कदम उठाये हैं. इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति का माहौल है. सभी जाति, धर्म और समुदाय का सरकार ध्यान रख रही है. राज्य में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन सतर्क है.
सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रदर्शन : मुख्यमंत्री
मुखयमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल के समक्ष वाम विधायकों के प्रदर्शन को सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए करार दिया. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा विधायकों का प्रदर्शन ठीक नहीं है. केवल लोकप्रियता अर्जित करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है.
राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह से मिथ्या है. इसमें केवल मुख्यमंत्री की प्रशंसा की गयी है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति, भांगड़ की घटना व शिशु मृत्यु की घटना का भी उल्लेख नहीं किया गया है.
अब्दुल मन्नान, विपक्ष के नेता. विधानसभा.
राज्यपाल का अभिभाषण राज्य की वास्तविक स्थिति से मेल नहीं खाती है. राज्य की गलत तसवीर पेश की गयी है. भांगड़ कांड का उल्लेख नहीं है. इसी के खिलाफ वाम मोरचा के विधायकों ने राज्यपाल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
सुजन चक्रवर्ती, माकपा विधायक दल के नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement