दुर्गापुर . डीटीपीएस गेट के समक्ष शनिवार को प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ सीटू तथा इंटक ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में िवभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन डीटीपीएस अधिकारी को सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान इंटक सचिव सुब्रत मिश्र ने बताया िक प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण डीटीपीएस यूनिट बंदी के कगार पर है.
लाभजनक संस्था होने के बावजूद भी प्रबंधन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी साजिश के तहत यूनिट को घाटे में िदखाकर इसे बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं. श्रमिक अधिकारों को भी छीना जा रहा है.
यूनिट को सुचारू तरीके से चलाने की मांग संगठन वर्षों से करता आ रहा है. लेकिन प्रबंधन इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है. प्लांट में कामकाज के परिवेश को नष्ट किया जा रहा है. आंदोलन करने पर बेवजह कर्मियों को दूसरी यूनिट में भेज िदया जा रहा है. यूनिट को बचाने के लिए संगठन लगातार आंदोलन करेगा.