वहां एक से दो लाख लोगों की भीड जुटेगी. किसी हादसे की स्थिति में सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सांसद श्री सुप्रिय इन तकनीकी तथ्यों को देखते हुए उनसे सहमत होकर सही निर्णय लेंगे. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आधार कार्ड तथा पासपोर्ट बनाने के लिए जुटनेवाली भीड़ को संभालने की कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में मीका सिंह, अभिजीत, शान, अल्का आगिAक जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त गायक आ रहे हैं, सांसद श्री सुप्रिय खुद लोकप्रिय कलाकार हैं. इन दिग्गज कलाकारों को सुनने लाखों की संख्या में लोग आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलो ग्राउंड की सभा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पोलो ग्राउंड जैसे बड़े मैदान के बाद भी भीड को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पडी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब आती हैं तो किसी बडे और खुले स्थान पर सभा होती है.
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि अभी ही सांसद मेले का आयोजन किया जाये ऐसा किसी पंजी पत्रिका में तो नहीं लिखा गया है. आयोजक सांसद मेले के लिए सुरक्षित स्थल का चयन कर अपनी सुविधा के अनुरूप दस दीन बाद एक माह बाद जब चाहे मेला करें. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि सांसद मेला पोलो ग्राउंड जैसे खुले और बडे जगह पर करें. इसमें नगर निगम के स्तर से सेनिटेशन, लाइट, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएं निगम देगा.