27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद मेला: लोको स्टेडियम में आयोजित होनेवाले मेले पर संशय कायम, निगम के इनकार के बाद हाइकोर्ट ही आसरा

आसनसोल: कलकत्ता हाइ कोर्ट के निर्देश के आधार पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने अपनी विस्तारित तकनीकी टीम के साथ सांसद मेला स्थल लोको स्टेडियम का निरीक्षण किया. हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार मेयर जितेन्द्र तिवारी को सौंपा था. निरीक्षण के बाद नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में मेयर श्री तिवारी […]

आसनसोल: कलकत्ता हाइ कोर्ट के निर्देश के आधार पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने अपनी विस्तारित तकनीकी टीम के साथ सांसद मेला स्थल लोको स्टेडियम का निरीक्षण किया. हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार मेयर जितेन्द्र तिवारी को सौंपा था. निरीक्षण के बाद नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में मेयर श्री तिवारी ने कहा सांसद मेले का आयोजन जिस स्थल पर हो रहा है और आयोजन में जिस स्तर के फिल्मी कलाकार आ रहे है,ं उसको देखते हुए नगर निगम स्तर से सांसद मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि हाइ कोर्ट के साथ-साथ वे भी चाहते हैं कि जनहित में शहर में इस तरह के आयोजन हों. पर इस आयोजन के लिए सही स्थल का चयन नहीं हो पाया. हाइ कोर्ट के निर्देश और सांसद बाबुल सुप्रियो के आग्रह पर वे स्वयं मेला स्थल पर गये तथा तैयारियों का मुआयना किया. मेयर होने के नाते वे मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दे सकते.

वहां एक से दो लाख लोगों की भीड जुटेगी. किसी हादसे की स्थिति में सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सांसद श्री सुप्रिय इन तकनीकी तथ्यों को देखते हुए उनसे सहमत होकर सही निर्णय लेंगे. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आधार कार्ड तथा पासपोर्ट बनाने के लिए जुटनेवाली भीड़ को संभालने की कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में मीका सिंह, अभिजीत, शान, अल्का आगिAक जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त गायक आ रहे हैं, सांसद श्री सुप्रिय खुद लोकप्रिय कलाकार हैं. इन दिग्गज कलाकारों को सुनने लाखों की संख्या में लोग आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलो ग्राउंड की सभा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पोलो ग्राउंड जैसे बड़े मैदान के बाद भी भीड को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पडी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब आती हैं तो किसी बडे और खुले स्थान पर सभा होती है.

उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि अभी ही सांसद मेले का आयोजन किया जाये ऐसा किसी पंजी पत्रिका में तो नहीं लिखा गया है. आयोजक सांसद मेले के लिए सुरक्षित स्थल का चयन कर अपनी सुविधा के अनुरूप दस दीन बाद एक माह बाद जब चाहे मेला करें. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि सांसद मेला पोलो ग्राउंड जैसे खुले और बडे जगह पर करें. इसमें नगर निगम के स्तर से सेनिटेशन, लाइट, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएं निगम देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें